प्रिया प्रकाश वारियर का इंटरनेट पर वायरल हुए गाने पर विवाद शुरू हो गया है. कजरारे नैनों से सबको अपना दीवाना बनाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं मलयाली एक्ट्रेस प्रिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रिया के इस गाने को मुसलमान विरोधी बताते हुए हैदराबाद के कुछ युवाओं ने इसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर के साथ खुद प्रिया भी इसके बचाव में सामने आ गये हैं.
मुस्लिम युवाओं द्वारा दर्ज FIR में इस गाने को धर्म विशेष के खिलाफ बताया गया है. हालांकि फिल्म के निर्देशन ओमर लुलु ने कहा, यह गाना इस्लाम विरोधी नहीं है बल्कि यह मोहम्मद साहब की तारीफ करता है. यह रोमांटिक गाना नहीं है, यह एक पारंपरिक मुस्लिम गाना है. यह कुछ अवसरों पर गाया जाता है. वीडियो के कुछ दृश्यों के चलते यह रोमांटिक गाना जैसा दिख रहा है.’
यहां भी पढ़ें : कजरारे नैनों से सुर्खियां बटोरने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ FIR दर्ज
उन्होंने आगे कहा,’ मैं साफ कर दूं कि यह गाना किसी की भावनाओं को आहत कर रहा है. इसमें इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. यह मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है यह एक पुराना गाना है जिसे सभी समुदायों द्वारा गाया जाता है.’
यहां भी पढ़ें : आंखों की गुस्ताखियां माफ हो…जानें इंटरनेट की सनसनी प्रिया के बारे में 9 दिलचस्प बातें
प्रिया ने कहा,’ इस गाने को देश-विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि कुछ मस्लिमों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है. उन्हें लगता है कि यह गाना मोहम्मद साहब और उनके पत्नी के बारे में हैं और इससे इस्लाम का अपमान हो रहा है, लेकिन ऐसा मानने वाले लोग सिर्फ मुट्ठीभर हैं. मुझे लगता है कि यह गाना अब काफी लोगों के पास पहुंच रहा है.’
यहां भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश वारियर का दूसरा Trending वीडियो, आंखों से तीर चलाने के बाद अब होठों से…
गौरतलब है कि, शिकायत में कहा गया है कि गाने की लाइन्स में ईशनिंदा की गई है और इसमें पैगम्बर मोहम्मद का जिक्र है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लिरिक्स में से पैगम्बर मोहम्मद का नाम हटाया जाये. पुलिस ने कहा है कि केस की जांच की जा रही है और इसके बाद जरूरी कदम उठाए जायेंगे.
इस मामले में सेक्शन 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मानिक्य मलाराया पूवी सॉन्ग में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रऊफ नजर आ रहे हैं.