The Raja Saab Box Office Collection Day 8: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीज कई बार टलने के बाद साल 2026 में 9 जनवरी को आखिरकार सिनेमाघरों में हुई. मूवी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. मारुति के निर्देशन में बनी इस मूवी ने प्रभास की जबरदस्त स्टार पावर की वजह से डबल डिजिट में शानदार ओपनिंग की. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई हर दिन के साथ घटती चली गई. अब ये हर दिन सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. फिल्म के 8वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
8वें दिन ‘द राजा साब’ का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर हाल?
‘द राजा साब’ ने शुरुआती दिनों में जो कमाल बॉक्स ऑफिस पर किया, वह रफ्तार फिल्म बरकरार नहीं रख पाई. sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में करीब 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये सुबह के नंबर्स है और नाइट शोज के बाद टोटल नंबर्स आ जाएंगे. टोटल कलेक्शन मूवी ने अब तक 130.38 करोड़ रुपये का कर लिया है. फिल्म का बजट 400 करोड़ है औरऐसे में मूवी अभी तक अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई है.
डे वाइज ‘द राजा साब’ की कमाई (India Net)
- The Raja Saab Pre Sale: 9.15 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 1: 53.75 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 2: 27.83 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 3: 19.1 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 4: 6.6 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 5: 4.8 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 6: 5.35 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 7: 5.63 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 8: 0.01 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
‘द राजा साब’ के लिए प्रभास-संजय दत्त को मिली कितनी फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ने ‘द राजा साब’ में काम करने के लिए तगड़ी फीस ली है. बताया जा रहा है कि एक्टर को 100 करोड़ रुपये की रकम मिली है. जबकि मूवी में विलेन का किरदार निभाने के लिए संजय दत्त को 5 से 6 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस मालविका मोहनन को 2 करोड़, रिद्धि कुमार को 3 करोड़ रुपये और निधि अग्रवाल को 1.5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.

