Spirit First Look Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी है. इस पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं और दोनों का अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. साथ ही प्रभास का लुक अब तक के उनके सभी किरदारों से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है.
सिगरेट जलाती दिखी तृप्ति डिमरी
फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने खुद इस पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें प्रभास एक रॉ और अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग का पजामा पहन रखा है और शर्टलेस हैं. उनकी पीठ पर चोट के निशान साफ नजर आते हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता को दिखाते हैं. वहीं तृप्ति डिमरी सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और वह प्रभास की सिगरेट जलाती दिख रही हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री पोस्टर में ही काफी दमदार लग रही है.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, “इंडियन सिनेमा… देखिए आपका अजानुबाहु. हैप्पी न्यू ईयर 2026… स्पिरिट फर्स्ट लुक.” पोस्ट सामने आते ही फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए. कोई प्रभास के लुक की तारीफ करता दिखा, तो कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताने लगा. कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे बोल्ड और अलग पोस्टर भी कहा.
दर्शकों को है फिल्म से उम्मीदें
‘स्पिरिट’ प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म है. इससे पहले संदीप अपनी फिल्मों ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में प्रभास के साथ उनकी जोड़ी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. वहीं प्रभास और तृप्ति डिमरी की भी यह पहली फिल्म है, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास एक एक्स आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. फिल्म में प्रभास और तृप्ति के अलावा विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: New Year 2026: करीना कपूर खान से थलपति विजय तक, फिल्मी सितारों ने इस तरह किया नए साल का स्वागत, देखें तस्वीरें

