फैशन वर्ल्ड की टॉप मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह अपने हॉट फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में ब्रूना ने बिकनी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तसवीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. लेकिन इन तसवीरों को शेयर करना ब्रूना को महंगा पड़ गया. ब्रूना के फोटोशूट की तसवीरें देखकर लोग भड़क गये. बता दें कि ब्रूना अब्दुल्लाह ‘देसी ब्वायज’ के सुपरहिट गाने ‘सुबह होने न दे’ में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग नजर आई थीं.
ब्रूना की तसवीरों पर लोगों ने कमेंट कर उन्हें जमकर लताड़ लगाई. यूजर्स ब्रूना को बताने लगे कि उन्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए. कईयों ने लिखा कि भारतीय संस्कृति खो रही है, किसी ने लिखा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए. लेकिन ब्रूना पर लोगों के कमेंट का कोई असर नहीं पड़ा और वे लगातार फोटोज़ शेयर कर रही हैं.
इन कमेंट्स के रिप्लाई में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं चुडैल हूं, मैं प्रेमिका हूं, मैं बच्ची हूं, मैं मां हूं, मैं पापी हूं, मैं संत हूं पर जो मैं नहीं हूं वो है शर्मिंदा. मैं तुम्हारी जन्नत हूं और जहन्नुम हूं बीच में मैं कभी नहीं हूं. इसलिए तुम्हें पता है कि मैं किसी और रूप में क्यों नहीं मिलूंगी.’ ब्रूना
हालांकि कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की. ब्रूना ‘आइ हेट लवस्टोरी’, ‘देसी ब्वॉयज’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा ब्रूना ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिये 6’ और ‘कॉमेडी क्लासेस’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. ब्रूना ने साल 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ से डेब्यू किया था. ‘सुबह होने न दे’ गाने में उन्हें बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद उनकी फैन फ्लोविंग भी बढ़ गई थी.