19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसी बनी कंगना रनौत, बहन रंगोली ने शेयर की बेबी बॉय की PHOTOS

खबर यह है कि बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत मौसी बन गयी हैं. किसी फिल्म में नहीं, बल्कि असल जिंदगी में. जी हां, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और उसका नाम उन्होंने पृथ्वीराज चंदेल रखा है. रंगोली चंदेल ने गुरुवार को इस बात की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट […]

खबर यह है कि बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत मौसी बन गयी हैं. किसी फिल्म में नहीं, बल्कि असल जिंदगी में. जी हां, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और उसका नाम उन्होंने पृथ्वीराज चंदेल रखा है.

रंगोली चंदेल ने गुरुवार को इस बात की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की. रंगोली ने ट्विटर पर बेटे की पहली झलक भी दिखायी है. पहले पोस्ट में उन्होंने बेटे को खुद से लगा रखा है. इसके साथ रंगोली ने ट्वीट किया, प्रिय दोस्तों मिलिए हमारे बेटे पृथ्वी राज चंदेल से.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/931037502617436160?ref_src=twsrc%5Etfw

रंगोली ने बेटे की एक और प्यारी तस्वीर साझा की है. इसमें उनका नवजात शिशु आराम फरमाता नजर आ रहा है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/931042008004575232?ref_src=twsrc%5Etfw

यहां यह जानना गौरतलब है कि साल 2006 में देहरादून में एसिड अटैक का शिकार होने के बाद रंगोली अपना घर छोड़, मुंबई में कंगना के साथ रहती थी.

रंगोली की शादी मई 2011 में बिजेनसमैन अजय चंदेल से हुई थी.

बताते चलें कि रंगोली ने कंगना के मैनेजर के तौर पर कुछ साल काम भी किया है. पिछले कुछ समय से चल रहे कंगना और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद पर रंगोली अपनी बहन के समर्थन में खड़ी रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें