बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ऑनस्क्रीन जितनी सुपरहिट रही, उनकी ऑफस्क्रीन दोस्ती भी किन्हीं मायनों में कम नहीं है. दोनों किसी भी मौके पर साथ आये उनके फैंस के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज होता है. कुछ ऐसा ही हुआ शुक्रवार को, जब ‘राज और सिमरन’ की इस जोड़ी की जुगलबंदी कोलकाता में 23वें ‘कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के इनोगरेशन फंक्शन के दौरान देखने को मिली.
इस इवेंट के दौरान एकसाथ मंच पर बैठे शाहरुख और काजोल की खूबसूरत बॉन्डिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दोनों आपस में बात करते और मस्ती करते दिखे. दोनों की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. इनदोनों को फिर एकबार साथ देखकर इनके फैंस इंटरनेट पर काफी खुश और एक्साईटिड नजर आये.
See the first #SRKajol PICS from the #KIFF2017 in our gallery: { https://t.co/dfhGDeJO2A } @KajolAtUN | @iamsrk pic.twitter.com/3RU67SuSv1
— Kajol & SRK FANCLUB (@SRKandKAJOLorg) November 10, 2017
These two 😂😂😂😂#KIFF2017 pic.twitter.com/jz1SsEvbzX
— Mrittika (@HumourChirps7) November 10, 2017
https://twitter.com/SRKsMari/status/929037795280277504?ref_src=twsrc%5Etfw
The evergreen on-screen couple was all smiles ✨
Shah Rukh Khan and Kajol at the #KIFF2017! pic.twitter.com/Rfz6P4RNVu
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 10, 2017
शुकवार को शाहरुख और काजोल की इस इवेंट की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस इवेंट में शाहरुख और कजोल के अलावा अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, और कमल हासन भी मौजूद थे. इस अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 65 देशों की 144 फिल्में दिखायी जायेंगी. यहां पहुंचे शाहरुख ने बंगाली भाषा में ही अपने भाषण की शुरुआत की जिसपर लोगों ने जमकर तालियां बजाई.
"He's my bestfriend ya!" ❤️✨
Shah Rukh Khan and Kajol clicked candid and so animated at the #KIFF2017 earlier tonight pic.twitter.com/tR3Pz60nWo
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 10, 2017
Everyone's favourite jodi captured candid during a conversation ❤️✨
SRK and Kajol at the #KIFF2017 earlier tonight • HQ Pics pic.twitter.com/Cch8of9LLL
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 10, 2017
शाहरुख ने यह भी वादा किया कि वे अगली बार धोती पहन कर यहां आयेंगे. बता दें शाहरुख और काजोल ‘दिलवाले दुन्हानियां ले जायेंगे’, ‘बाजीगर’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माइ नेम इज खान’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों आखिरी बार साल 2015 की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आये थे.