मुंबई : एक ओर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख परिवार और दोस्तों को अलीबाग में जन्मदिन की पार्टी दे रहे थे, तो वहीं उनके घर के बाहर जमा हुए फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब थे, लेकिन उनमें से कई को इस दौरान अपने मोबाइल फोन से हाथ धोना पडा.
OMG! शाहरुख की लाडली सुहाना की व्हाइट टॉप की कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप
बांद्रा पुलिस के मुताबिक गुरुवार को कम से कम 13 लोगों ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर से मोबाइल फोन चुराये जाने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के फोन चोरी हुए उनमें से एक 26 वर्ष का अंकित साहू था जो शाहरुख को बधाई देने के लिए छत्तीसगढ से यहां आया था.
क्यों शाहरुख की बर्थडे पार्टी बीच में ही छोड़कर निकल गई कैटरीना, क्या ये है वजह!
यहां उल्लेख कर दें कि एक नवंबर को शाहरुख के अलीबाग वाले बंगले पर बर्थडे पार्टी रखी गयी थी. शाहरुख खान ने अपने दोस्तों के साथ केक काट कर बर्थडे सेलिब्रेट किया. वो 52 साल के हो गये हैं. पार्टी में बॉलीवुड फैमिली, फ्रैंड्स के अलावा कई बी टाउन सितारे जैसे करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, श्वेता बच्चन नंदा और फराह खान पहुंचे थे.