19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन पर विशेष: अक्षय कुमार की बहन अलका ने ”डायरेक्‍ट दिल से” कही ये ”खास” बात

आज रक्षाबंधन का त्‍योहार है. भाई-बहन के इस पवित्र त्‍योहार को पूरा देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की बहन अलका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें […]

आज रक्षाबंधन का त्‍योहार है. भाई-बहन के इस पवित्र त्‍योहार को पूरा देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की बहन अलका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अलका अपने माता-पिता और राजू यानी भाई अक्षय कुमार के बारे में बता रही हैं. वीडियो के अंत में अक्षय कुमार आते हैं और दोनों भाई-बहन का चेहरा खुशी से खिल जाता है. वीडियो का नाम ‘डायरेक्‍ट दिल से’ रखा गया है. इस विडियो में रक्षाबंधन के मौके पर तमाम भाई-बहनों के लिए संदेश है कि बहनें अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर न रहे बल्कि अपनी खुद अपनी सुरक्षा करें और अपना ध्यान खुद रखें.

अलका इस वीडियो में बता रही हैं जब वह टीएनजर थी तब उन्‍हें बड़े भाई राजू पर बड़ा गुस्‍सा आता था. जब भी उन्‍हें (अलका) कहीं दूर जाना होता था या किसी लेट नाइट पार्टी में जाना होता था तब माता-पिता कहते थे कि भाई राजू को साथ ले जाना, लेकिन राजू कभी भी साथ चलने को तैयार नहीं होता था. इर बार एक ही बात कहता था कि अपना ध्‍यान खुद रखो. जब वे पिताजी से शिकायत करती थीं तो वे हंस देते थे. इसके बाद अलका ने बताया कि 17 साल पहले जब पिता का निधन हो गया था तो ऐसा लगा जैसे हम सब अकेले पड़ गये हैं.

उन्‍होंने आगे बताया,’ लेकिन बड़े भाई राजू ने कब धीरे-धीरे पिता की जगह ले ली, पता ही नहीं चला. लेकिन उसकी एक बात फिर भी बदली नहीं कि अपना ध्‍यान खुद रखो. मुझे उसकी इस बात की गहराई का अंदाजा तब हुआ जब मेरी बेटी बड़ी होने लगी. मैं बहुत स्‍ट्रेस में थी कि वो अपना ध्‍यान कैसे रखेगी.’

अलका ने आगे बताया,’ एक दिन मेरी बेटी ने खुद आकर मेरे पास पूछा कि मैं मैनेज कर लूंगी ने, तब मेरे मुंह से अचानक ही राजू वाली बात निकल गयी, सब हो जायेगा बस अपना ध्‍यान खुद रखना सीखो.’ अलका इस वीडियो में यह भी कहती नजर आ रही है कि ये नसीहत उनके लिए सबसे बड़ा रक्षाबंधन का गिफ्ट है, अपना ध्‍यान खुद रखने की ताकत.’ अलका का यह वीडियो वाकई बहनों के लिए खास है. इस वीडियो में तमाम भाई-बहनों के लिए यह संदेश है कि वो अपनी बहनों को आत्‍मनिर्भर बनाये ताकि वो खुद अपनी रक्षा कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें