Trending Chhath Songs on Youtube: आज 25 अक्टूबर से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया है. नहाय-खाय के साथ चार दिन चलने वाला यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पर्व की शुरुआत सूर्य देव और छठी मैया की पूजा से होती है. इस खास मौके पर हर तरफ भक्ति और संगीत की गूंज सुनाई दे रही है. हर साल की तरह इस बार भी यूट्यूब पर भोजपुरी छठ गीतों का जलवा देखने को मिल रहा है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और शारदा सिन्हा जैसे सिंगर्स के गाने लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं. लोग इन गानों को सुनकर परिवार के साथ झूम भी रहे हैं. इसी बीच हम आपके लिए यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे भोजपुरी छठ गीतों की लिस्ट लेकर आए है, जो सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों व्यूज बटोर रहे हैं.
कहे तिवईया हाथ जोड़
पवन सिंह और खुशबू जैन का यह गाना 2 हफ्ते पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने ने अब तक यूट्यूब पर 3.3 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए है. छठ के समय इस गाने की धुन और बोल दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे है, साथ ही इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है.
जीतादी छठी माई
खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस हेमा कश्यप का यह छठ गीत 11 दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इस गाने को अब तक 2.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना भी यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
आहे आदितमल
करीना पांडे और सोविता पांडे का यह गीत इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. भक्ति और इमोशन से भरे इस गीत को अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. 2 हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गीत ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है.
नारियल
3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका खेसारी लाल यादव का यह गीत इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 3 साल पहले रिलीज हुए इस गीत का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है, छठ के शुरू होते ही एक बार फिर इसने लोगों का दिल जीत लिया है.
कोशिया भराये लागल
नीलकमल सिंह का यह गीत 1 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसे 1.8 करोड़ से ज्यादा बार सुना और देखा जा चुका है. यह गीत भी छठ के मौके पर फिर से ट्रेंड करने लगा है.

