20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Chhath Geet: छठ में लगेगा भक्ति और मस्ती का तड़का, इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का ‘छपरा में छठ मनाएंगे’

Khesari Lal Yadav Chhath Geet: छठ के आते ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का “छपरा में छठ मनाएंगे” एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी यह गीत भक्तों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है.

Khesari Lal Yadav Chhath Geet: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होगा. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे बिहार, यूपी और देशभर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है. छठ के आने से पहले ही सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने धूम मचाने लगे हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना “छपरा में छठ मनाएंगे” हर साल की तरह इस बार भी खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल की आवाज और छठ की भक्ति का मेल लोगों के दिलों को छू रहा है.

2018 से अब तक धमाल मचा रहा गाना

खेसारी लाल यादव का यह गाना एक फैंस को याद हो चुका है. 2018 में जब इस गाने को रिलीज किया गया था, तब यह गाना बहुत वायरल हुआ था. इस गाने में पति-पत्नी की नोकझोंक से लेकर छठ तक के ऐसे बोल है, जो सभी को हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं. हर साल यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बहुत सुना जाता है, जिससे इसकी लोकप्रियता झलकती है. इस गाने को इतने सालों में अब तक 107 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है.

गाने की टीम कौन है?

इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपने मजेदार अंदाज में गाया है, जिसमें काजल राघवानी उनके साथ नजर आती है. उन दिनों काजल और खेसारी की जोड़ी फैंस को बहुत आती थी, जिस वजह से यह गाना सुपरहिट हो गया. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’ और आजाद सिंह ने लिखे थे और इसका धमाकेदार म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया था.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Chhath Geet: छठ का त्योहार आते ही पवन सिंह के ‘उगी सुरुज देव’ ने फैंस को किया इमोशनल, 28 मिलियन पहुंचा व्यूज

ये भी पढ़ें: Superhit Bhojpuri Chhath Geet: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक, इन सुपरहिट छठ गीतों के बिना अधूरा है यह महापर्व, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel