8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Superhit Movies: भोजपुरी की इन शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, कई सालों बाद भी दर्शकों के बीच है पॉपुलर

Bhojpuri Superhit Movies: ओटीटी पर हमेशा कुछ न कुछ नया स्ट्रीम होता है. कॉमेडी से लेकर क्राइम तक हर जॉनर की वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध होती है. इसी बीच आज हम आपको नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट देंगे, जो अभी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है.

Bhojpuri Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा अक्सर दर्शकों को अपनी नई और अनोखी कहानियों से एंटरटेन करती रहती है, इसीलिए इसे “मनोरंजन का असली पिटारा” कहा जाता है. यहां आपको रोमांस, कॉमेडी का मजेदार तड़का, फैमिली ड्रामा और जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है. पिछले कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री ने लगातार ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई. यहां तक कि कई स्टार्स तो इन फिल्मों की वजह से रातों-रात सुपरस्टार बन गए. आज हम आपको बता रहे हैं भोजपुरी की टॉप 10 सुपरहिट और शानदार फिल्मों के बारे में, जिन्होंने इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी और खूब सुर्खियां बटोरी.

निरहुआ चलल लंदन

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है और उनकी 4 करोड़ के बजट से बनी निरहुआ चलल लंदन भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में देसी अंदाज में लंदन की गलियों में निरहुआ का जलवा दर्शकों को खूब पसंद आया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की.

ससुरा बड़ा पइसा वाला

साल 2004 में रिलीज हुई ससुरा बड़ा पइसा वाला भोजपुरी सिनेमा की गेमचेंजर फिल्म मानी जाती है. इसने लगभग 35 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की केमेस्ट्री को दर्शकों की ओर से बहुत पसंद किया गया. इसी फिल्म के बाद मनोज तिवारी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाने लगे.

प्रतिज्ञा 2

2014 में आई प्रतिज्ञा 2 तीन भाइयों की जुदाई और पिता की मौत का बदला लेने की कहानी पर थी. इस फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 27 करोड़ की कमाई की. इसकी इमोशनल और दमदार कहानी ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा.

मेरी जंग मेरा फैसला

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन घोष की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. खेसारी का एक्शन और रोमांस से भरा अंदाज, वहीं अवधेश मिश्रा और देव सिंह जैसे कलाकारों का शानदार अभिनय, फिल्म को खास बना गया.

शेर-ए-हिंदुस्तान

देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक कमांडो का रोल निभाया था. उनके साथ नेपाली एक्ट्रेस नीतू धुंगना ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया. देशप्रेम से भरी इस फिल्म ने हर किसी के दिल में जोश भर दिया और फैंस की ओर से खूब पसंद की गई.

शेर सिंह

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है तो धमाल मच जाता है. शेर सिंह में पवन सिंह एक बॉडीगार्ड बने हैं जिन्हें अपने मालिक की बहन से प्यार हो जाता है. रोमांस और ड्रामा से भरी यह फिल्म हिट साबित हुई और इसके गानों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

जय हिंद

भारत-पाकिस्तान पर बनी इस फिल्म में पवन सिंह ने एक भारतीय युवक का किरदार निभाया जो पाकिस्तान की लड़की से प्यार करने लगता है. सरहदों के पार इस अनोखी प्रेम कहानी को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म सुपरहिट हो गई.

सत्या

सत्या में पवन सिंह ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जो एक लड़की के लिए पागल प्रेमी बन जाता है. फिल्म की अनोखी कहानी और पवन सिंह का नया अवतार लोगों को बेहद पसंद आया. अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और निधि झा के अभिनय ने फिल्म को और मजबूत बना दिया.

पटना से पाकिस्तान

इस फिल्म की कहानी और गानों ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी. इतना ही नहीं, पटना से पाकिस्तान की सफलता के बाद इसका सीक्वल बनाने की भी तैयारी हुई. देशभक्ति और एक्शन के तड़के से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट रही.

लल्लू की लैला

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म लल्लू की लैला ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. गांव का एक लड़का जब रिजेक्ट हो जाता है और फिर उसकी जिंदगी में नई लड़की की एंट्री होती है, तो कहानी और मजेदार हो जाती है. फिल्म के गाने भी लोगों के बीच वायरल हो गए.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Superhit Bhojpuri Songs: लॉलीपॉप लागेलू से लेकर बबुआन तक, पवन सिंह के इन गानों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Comedy Movies: खेसारी लाल यादव से लेकर निरहुआ तक, इन कॉमेडी फिल्मों को देख हंसी रोकना होगा नामुमकिन, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel