18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Movies: एजुकेशन सिस्टम की पोल खोलती है भोजपुरी की ये फिल्में, शिक्षा व्यवस्था पर उठाती हैं गंभीर सवाल

Bhojpuri Movies Based on Education System: भोजपुरी फिल्मों में जहां रोमांस और एक्शन का तड़का देखने को मिलता है, वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो समाज की हकीकत को आईना दिखाती हैं. खासकर शिक्षा व्यवस्था और उससे जुड़े भ्रष्टाचार को लेकर बनी इन फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. तो आइए टॉप 5 शिक्षा पर बनी फिल्मों पर एक नजर डालते है.

Bhojpuri Movies Based on Education System: भोजपुरी सिनेमा हमेशा से अपनी मसालेदार कहानियों और मनोरंजक गानों के लिए जाना जाता है. लेकिन इस इंडस्ट्री ने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों को भी पर्दे पर उतारा है. इन्हीं में से एक है शिक्षा, जो हर इंसान की जिंदगी को बदलने की ताकत रखती है. भोजपुरी फिल्मों में कई बार एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए गए हैं और इन फिल्मों में न सिर्फ शिक्षा की कमी को उजागर किया गया है, बल्कि यह भी दिखाया गया है कि अगर पढ़ाई-लिखाई को सही दिशा मिले, तो हर इंसान अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकता है. इसी बीच आज हम आपके लिए टॉप 5 भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शिक्षा को लेकर एक मजबूत मैसेज देती हैं.

विद्यापीठ

2025 के मई महीने में रिलीज हुई फिल्म विद्यापीठ को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, आयुषी तिवारी और चांद बाबू अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. निर्देशक योगेश मिश्रा के इस फिल्म में शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों को बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म यह संदेश देती है कि कैसे भ्रष्टाचार और सत्ता का खेल शिक्षा के असली मकसद को कमजोर कर देता है. इस फिल्म को आप GMJ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

जुगल मास्टर

जुलाई 2025 में आई फिल्म जुगल मास्टर में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और रक्षा गुप्ता की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावा अनूप अरोड़ा, अयाज खान और विनोद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन भूमिकाएं निभाई. निर्देशक लाल बाबू पंडित के इस फिल्म में शिक्षा के नाम पर होने वाले खेल और सिस्टम की कमजोरियों को दिखाया गया है. यह फिल्म आपको कैप्टन वॉच हिट्स यूट्यूब चैनल पर मिल जायेगी.

विद्या

2024 में रिलीज हुई फिल्म विद्या ने खास तौर पर महिला किरदार की मजबूती को सामने रखा. फिल्म में आम्रपाली दुबे ने लीड रोल निभाया और उनका दमदार अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया. उनके साथ प्रिया दीक्षित, सुजीत सार्थक और प्रत्यक्षा तिवारी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म के निर्देशक इस्तियाक शेख ने इस फिल्म में दिखाया कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज को सही दिशा देने का जरिया है. इसे आप यूट्यूब चैनल BeforeU Bhojpuri पर देख सकते है. 

मिशन मैट्रिक

2024 में रिलीज हुई ‘मिशन मैट्रिक’ शिक्षा पर बनी अहम फिल्म है. इसमें भी आम्रपाली दुबे ने लीड रोल निभाया और अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया. इस फिल्म में खास तौर पर यह दिखाया गया है कि छात्रों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और सिस्टम उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है. दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद सराहा और इसे शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर बनी बेहतरीन फिल्म करार दिया.

अक्षरा

2023 में रिलीज हुई फिल्म अक्षरा पूरी तरह शिक्षा में फैले भ्रष्टाचार पर बनाई गई है. इस फिल्म में अक्षरा सिंह लीड रोल में थी. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे कुछ लोग अपनी पावर और पैसे का इस्तेमाल कर शिक्षा के असली मकसद को खत्म कर देते हैं. यह फिल्म Filmachi Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले गूंजा खेसारी लाल का देवी गीत, 7 मिलियन व्यूज पार कर फिर हुआ ट्रेंड

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनी अक्षरा सिंह, नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel