Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी पर्दे पर. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया. इस रील में अक्षरा लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहने, पारंपरिक श्रृंगार के साथ नजर आ रही हैं. गले में हार, बालों में गजरा और चेहरे पर उनकी मुस्कुराहट ने उनके लुक को और भी खास बना दिया.
रील को मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज
अक्षरा ने यह रील मशहूर सिंगर अलका याग्निक के सुपरहिट गाने “साजन साजन तेरी दुल्हन” पर बनाई है. गाने के बोल के साथ उनके एक्सप्रेशंस और अदाएं इतनी सुंदर लग रही है कि दर्शक देखते ही रह गए. हर एक मूवमेंट और आंखों की चमक ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया. फैंस इस रील पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कॉमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि “लाल साड़ी में आप बेहद सुंदर लग रही हैं,” तो किसी ने उनकी अदाओं को बॉलीवुड हीरोइनों से बेहतर बताया.
अक्षरा सिंह का नया गाना
अक्षरा सिंह न सिर्फ फिल्मों में शानदार एक्टिंग करती हैं, बल्कि उनकी गायकी भी लोगों को खूब पसंद आती है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका हर गाना और वीडियो कुछ ही समय में लाखों व्यूज बटोर लेता है. हाल ही में अपने जन्मदिन पर अक्षरा ने ‘पटना की जगुआर’ गाना रिलीज किया था, जो रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल हो गया. अब उनका यह ट्रेडिशनल लुक फैंस के दिलों में उतर गया है. ग्लैमरस लुक्स के साथ-साथ देसी अंदाज में भी अक्षरा की खूबसूरती अलग ही चमक बिखेरती है.फैंस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ बना इंटरनेट का बादशाह, निरहुआ के गाने ने लूट लिया करोड़ों दिल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे संग फिल्में करने पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘लोग आम्रपाली को देखने 50 बार थिएटर जाते है’

