Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक की दुनिया में कई ऐसे गाने हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ दी है. इन्हीं गानों में से एक सुपरहिट ट्रैक ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ भी है. यह गाना जब रिलीज हुआ था, तभी से दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर हो गया कि आज भी इसके रील्स और शॉर्ट वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं. इस गाने को भोजपुरिया सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सिंगर खुश्बू तिवारी ने अपनी आवाज दी है.
यूट्यूब पर मिले 274 मिलियन व्यूज
यह सुपरहिट गाना भोजपुरी वीडियो चैनल पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 274 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. रिलीज के सालों बाद भी दर्शक इसे बार-बार सुनना पसंद करते हैं. ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ की खासियत इसकी मासूम और प्यारी भावनाओं से भरे बोल हैं. गाने में एक लड़की अपने प्रेमी से बनारस घुमाने बोलती है. यह भाव भोजपुरी समाज की मिट्टी से जुड़ा हुआ है और यही वजह है कि यह आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है.
निरहुआ का करियर
निरहुआ के करियर की बात करें तो उनका नाम आज भोजपुरी सिनेमा का सबसे बड़ा ब्रांड है. लेकिन यह सफर आसान नहीं था. साल 2003 में उनका एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ रिलीज हुआ, जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी. यह गाना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद निरहुआ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने और फिल्में देते गए. यह गाना उनके टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है, जो दर्शकों के दिलों पर राज करते है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे संग फिल्में करने पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘लोग आम्रपाली को देखने 50 बार थिएटर जाते है’

