17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले गूंजा खेसारी लाल का देवी गीत, 7 मिलियन व्यूज पार कर फिर हुआ ट्रेंड

Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि 2025 से पहले खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत ‘चलो बुलावा आया है’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. प्रियंका सिंह संग गाए इस गाने को 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और भक्त इसे दोबारा अपनी आस्था का हिस्सा बना रहे हैं.

Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि का त्योहार आते ही चारों ओर भक्तिमय माहौल बन जाता है. मां दुर्गा के गीत, भजन और जयकारे हर जगह गूंजने लगते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नवरात्रि जैसे त्योहारों पर देवी गीतों की खास परंपरा रही है. हर साल कई नए भजन रिलीज होते हैं, लेकिन खेसारी लाल यादव के गानों की दीवानगी सबसे अलग होती है. इसी बीच खेसारी का भक्ति गीत ‘चलो बुलावा आया है’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

यह भजन सबसे पहले 22 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इसे यूट्यूब चैनल Saregama Hum Bhojpuri पर अपलोड किया गया था और अब तक इस पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. तीन साल बाद भी लोग इसे उतनी ही श्रद्धा और उत्साह से सुन रहे हैं. इस गीत को खेसारी लाल यादव ने मशहूर गायिका प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. वीडियो में खेसारी के साथ एक्ट्रेस शिवानी यादव नजर आती हैं. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं जबकि संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है. इसके निर्देशन की जिम्मेदारी रौनक और पवन पाल ने संभाली थी.

गाने की सबसे बड़ी खासियत इसके बोल और धुन हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. इसे सुनते ही श्रोताओं को लगता है मानो सचमुच मां दुर्गा ने अपने भक्तों को बुलावा भेजा हो. यही वजह है कि यह गीत नवरात्रि से पहले एक बार फिर लोगों की आस्था का हिस्सा बन गया है. सोशल मीडिया पर भी यह गाना लगातार शेयर किया जा रहा है. भक्तों का कहना है कि ऐसे भक्ति गीत नवरात्रि के माहौल को और पावन बना देते हैं. मंदिरों, घरों और पंडालों में इस गाने की गूंज सुनाई देने लगी है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनी अक्षरा सिंह, नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा’ बना इंटरनेट का बादशाह, निरहुआ के गाने ने लूट लिया करोड़ों दिल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel