Shivani Singh New Bhojpuri Song Marad Bedardi: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मरद बेदर्दी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने में प्यार, तकरार और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में विमल पांडे और पल्लवी गिरी की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. दोनों के बीच की नजदीकियां और ऑन-स्क्रीन रोमांस वीडियो को और भी खास बना देता है. आइए पूरी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
पल्लवी गिरी की अदाएं बनीं गाने की जान
‘मरद बेदर्दी’ में पल्लवी गिरी का ग्लैमरस अंदाज और उनकी कातिलाना अदाएं दर्शकों को खासा आकर्षित कर रही हैं. वहीं, विमल पांडे का स्टाइल और एक्सप्रेशन्स गाने को पूरी तरह रोमांटिक रंग में रंग देते हैं.
गाने का म्यूजिक और लिरिक्स युवाओं को खास तौर पर पसंद आ रहे हैं, जिससे यह सॉन्ग रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है.
फैंस कर रहे जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई पल्लवी गिरी की खूबसूरती का दीवाना है तो कोई शिवानी सिंह की आवाज का. कई यूजर्स इस गाने को “परफेक्ट रोमांटिक ट्रैक” बता रहे हैं.
गाने की टीम
- एल्बम: मराड बेदर्दी
- गायिका: शिवानी सिंह
- गीतकार: पूजा पांडे
- संगीत: मुन्ना मिश्रा
- विशेषता: विमल पांडे, पल्लवी गिरी
- लेबल: कल्याणी संगीत प्रस्तुत करता है
कुल मिलाकर दमदार आवाज, शानदार केमिस्ट्री और खूबसूरत वीडियो इस गाने को बार-बार देखने लायक बनाते हैं.
शिवानी सिंह का एक और गाना रिलीज
भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का एक और नया गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘काट लिंहे गलिया टमाटर जईसन’ है. गाने के म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली दुबे और अभिनेता पृथ्वी तिवारी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच प्यार, हल्की नोक-झोंक और रोमांटिक शिकायतें देखने को मिलती हैं, जो गाने को और भी खास बना देती हैं.
शिवानी सिंह की मधुर आवाज और आम्रपाली–पृथ्वी की शानदार केमिस्ट्री की वजह से यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

