Aamrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस क्वीन आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने नए गाने ‘काट लिंहे गलिया टमाटर जईसन’ से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. गाने के रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस गाने को अपनी दमदार आवाज से सजाया है सिंगर शिवानी सिंह ने, जबकि म्यूजिक वीडियो में आम्रपाली दुबे के साथ अभिनेता पृथ्वी तिवारी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आम्रपाली और पृथ्वी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दोनों के बीच रोमांस, नोक-झोंक और प्यार भरी शिकायतें गाने को बेहद खास बना देती हैं. आम्रपाली अपने एक्सप्रेशन और अदाओं से हर फ्रेम में जान डाल दे रही हैं. आइए गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
पहले यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
आम्रपाली दुबे की अदाओं ने लूटी महफिल
आम्रपाली दुबे का म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. कभी लाल ड्रेस में तो कभी नीले आउटफिट में उनका स्टाइल बेहद आकर्षक लग रहा है. कैमरे के सामने उनका चार्म साफ झलकता है. गाने के बोलों के साथ उनकी इतराती हुई शिकायत कि उनके प्रेमी उनके गाल टमाटर की तरह काट लेंगे, दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है. वहीं, पृथ्वी तिवारी भी बहुत हैंडसम दिख रहे हैं.
‘काट लिंहे गलिया टमाटर जईसन’ की खासियत
गाने की खासियत इसका कैची म्यूजिक, शानदार विजुअल्स और आम्रपाली का स्टार पावर है. यही वजह है कि रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रील्स और कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी एक्टिंग और डांस मूव्स का दीवाना बन गया है.
गाने की टीम
- गायक: शिवानी सिंह
- प्रस्तुति: पृथ्वी तिवारी और आम्रपाली दुबे
- संगीतकार: आर्या शर्मा
- कैमारा: रवि और टीम
- संपादक: जीतेन्द्र जीतू (जित्ज़ स्टूडियो)
- मिक्स: आर्य शर्मा
- कोरियोग्राफर/निर्देशक: प्रसून यादव
- डीआई: जित्ज़ स्टूडियो
- मेकअप: शिवू और टीम
- प्रोडक्शन: लक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड
- निर्माता: लक्स एंटरटेनमेंट

