13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नये गाने ‘मोर पियवा गोर पियवा’ में दिखेगा रोमांस का तड़का, जान्हवी मिश्रा की दिलकश अदाओं का चला जादू

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का लेटेस्ट गाना 'मोर पियवा गोर पियवा' का पोस्टर आउट हो चुका है. सॉन्ग में जान्हवी कपूर दिखेंगी. ये गाना किस दिन रिलीज होगा, इसका जानकारी शिल्पी ने नहीं दिया है.

Shilpi Raj New Bhojpuri Song mor piyava gor piyava: भोजपुरी दुनिया की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का लेटेस्ट सॉन्ग ‘जार लेब जवानी’ 27 दिसंबर को रिलीज हुआ था. सॉन्ग रिलीज के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड में आ गया था. अब शिल्पी अपने नये सॉन्ग ‘मोर पियवा गोर पियवा’ लेकर आ रही है. सॉन्ग में एक्ट्रेस जान्हवी मिश्रा होंगी. सॉन्ग का पोस्टर आउट हो चुका है और इसके बारे में आपको सब कुछ बताते हैं.

शिल्पी राज का नया गाना ‘मोर पियवा गोर पियवा’

शिल्पी राज का नया गाना ‘मोर पियवा गोर पियवा’ का पोस्टर काफी रोमांटिक है. पोस्टर में जान्हवी काफी ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसकी जानकारी सिंगर ने नहीं दी. सॉन्ग के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. डिजिटल इसका कमलेश कुमार का है और वीडियो पैराडाइज प्रोडक्शन का है. सॉन्ग के डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है और कोरियोग्राफर सनी सोनकर है. डीआई रोहित सिंह और डीओरपी राजन वर्मा है. इसके एडिटर संदीप यादव है और प्रोड्यूसर डी सिंह है.

View this post on Instagram

A post shared by Drs Music (@drsmusic_)

फैंस के रिएक्शन

पोस्टर देखकर फैंस ने कमेंट बॉक्स में लिखा, जल्द लेकर आओ गाना. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी मैम पार्टी सॉन्ग लेकर आइए. एक यूजर ने लिखा, गजब पोस्टर है. कई यूजर्स में कमेंट बॉक्स में सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसके बारे में पूछा.

भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ के बारे में विस्तार से जानिए

शिल्पी राज का ये गाना एनर्जी से भरा हुआ गाना है. सॉन्ग को शिल्पी के अलावा अतुल ठाकुर और अंकित अग्रवाल ने गाया है. वीडियो की बात करें तो इसमें प्रियंका सिंह राजपूत और अंकित अग्रवाल ने स्क्रीन शेयर किया है. वीडियो में दोनो पति-पत्नी बने हैं. ये एक रोमांटिक गाना है. इसके अलावा उनका एक और सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग का नाम ‘गरम कर’ है, जिसमें खेसारी लाल यादव नजर आए हैं. सॉन्ग कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का न्यू ईयर सॉन्ग ‘देहियां में जाड़ हो जाला’ रिलीज, पूजा पंडित के डांस ने मचाया तहलका

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel