Shilpi Raj New Bhojpuri Song mor piyava gor piyava: भोजपुरी दुनिया की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का लेटेस्ट सॉन्ग ‘जार लेब जवानी’ 27 दिसंबर को रिलीज हुआ था. सॉन्ग रिलीज के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड में आ गया था. अब शिल्पी अपने नये सॉन्ग ‘मोर पियवा गोर पियवा’ लेकर आ रही है. सॉन्ग में एक्ट्रेस जान्हवी मिश्रा होंगी. सॉन्ग का पोस्टर आउट हो चुका है और इसके बारे में आपको सब कुछ बताते हैं.
शिल्पी राज का नया गाना ‘मोर पियवा गोर पियवा’
शिल्पी राज का नया गाना ‘मोर पियवा गोर पियवा’ का पोस्टर काफी रोमांटिक है. पोस्टर में जान्हवी काफी ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसकी जानकारी सिंगर ने नहीं दी. सॉन्ग के लिरिक्स सोनू सरगम आरा ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. डिजिटल इसका कमलेश कुमार का है और वीडियो पैराडाइज प्रोडक्शन का है. सॉन्ग के डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है और कोरियोग्राफर सनी सोनकर है. डीआई रोहित सिंह और डीओरपी राजन वर्मा है. इसके एडिटर संदीप यादव है और प्रोड्यूसर डी सिंह है.
फैंस के रिएक्शन
पोस्टर देखकर फैंस ने कमेंट बॉक्स में लिखा, जल्द लेकर आओ गाना. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी मैम पार्टी सॉन्ग लेकर आइए. एक यूजर ने लिखा, गजब पोस्टर है. कई यूजर्स में कमेंट बॉक्स में सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसके बारे में पूछा.
भोजपुरी गाना ‘जार लेब जवानी’ के बारे में विस्तार से जानिए
शिल्पी राज का ये गाना एनर्जी से भरा हुआ गाना है. सॉन्ग को शिल्पी के अलावा अतुल ठाकुर और अंकित अग्रवाल ने गाया है. वीडियो की बात करें तो इसमें प्रियंका सिंह राजपूत और अंकित अग्रवाल ने स्क्रीन शेयर किया है. वीडियो में दोनो पति-पत्नी बने हैं. ये एक रोमांटिक गाना है. इसके अलावा उनका एक और सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग का नाम ‘गरम कर’ है, जिसमें खेसारी लाल यादव नजर आए हैं. सॉन्ग कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है.

