Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jila Ke Paro : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाका करते हुए शिल्पी राज का नया गाना “जिला के पारो” रिलीज हो गया है. इस गाने में रोमांस, म्यूजिक और देसी ठुमकों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. गाने में अनिकेत अनुपम और शिल्पी राज ने आवाजें दी हैं. जबकि म्यूजिक वीडियो में अनिकेत अनुपम और सोना सिंह नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
खूबसूरत अंदाज में इतराती दिखीं सोना सिंह
वीडियो में सोना सिंह का स्टाइल भी चर्चा का विषय बन गया है. वह कभी नीले लहंगा-चोली और कभी गुलाबी सूट में खूबसूरत अंदाज में नजर आती हैं. वहीं, ‘जिला के पारो’ में अनिकेत अनुपम उन्हें तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि, शिल्पी राज की आवज में सोना सिंह शरारती अंदाज में कहती हैं कि उन्हें उनके इलाके के लड़के “जिला के पारो” कहते हैं,
‘जिला के पारो’ गाने का म्यूजिक और वीडियो दोनों ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे. रोमांस और देसी ठुमकों का यह मिक्स फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. यही वजह है कि यूजर्स इसपर रेड हार्ट और फायर इमोजी से प्यार बरसा रहे हैं.
‘जिला के पारो’ गाने की टीम
- गायक: अनिकेत अनुपम, शिल्पी राज
- संगीत: अशोक राव
- गीत:धर्मेन्द्र यादव
- विशेषता: अनिकेत अनुपम, सोना सिंह
- वीडियो निर्देशक और कोरियोग्राफर: अनुज मौर्य
- डीओपी:संतोष यादव, नवीन वर्मा
- कैमरा: सरोज सोनकर, विवेक यादव
- संपादक:श्रवण कुमार
- DI: रोहित
- मेकअप/हेयर: सागर गुप्ता, प्रिया
- डांस ग्रुप:सोनू, खुशबू
- प्रोडक्शन: राजवीर सिंह
- संगीत लेबल: टी-सीरीज
कुल मिलाकर, “जिला के पारो” म्यूजिक, स्टाइल और रोमांस का परफेक्ट पैकेज है, जो भोजपुरी गानों के फैंस को खूब पसंद आने वाला है.

