19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज और अनिकेत अनुपम का नया गाना ‘जिला के पारो’ रिलीज, वीडियो में खूबसूरत लहंगे में इतराती नजर आईं सोना सिंह

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना “जिला के पारो” रिलीज हो गया है. अनिकेत अनुपम और सोना सिंह के बीच रोमांस, देसी बीट्स और झूमते रहने वाला म्यूजिक वीडियो देखने लायक है.

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jila Ke Paro : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाका करते हुए शिल्पी राज का नया गाना “जिला के पारो” रिलीज हो गया है. इस गाने में रोमांस, म्यूजिक और देसी ठुमकों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. गाने में अनिकेत अनुपम और शिल्पी राज ने आवाजें दी हैं. जबकि म्यूजिक वीडियो में अनिकेत अनुपम और सोना सिंह नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

खूबसूरत अंदाज में इतराती दिखीं सोना सिंह

वीडियो में सोना सिंह का स्टाइल भी चर्चा का विषय बन गया है. वह कभी नीले लहंगा-चोली और कभी गुलाबी सूट में खूबसूरत अंदाज में नजर आती हैं. वहीं, ‘जिला के पारो’ में अनिकेत अनुपम उन्हें तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि, शिल्पी राज की आवज में सोना सिंह शरारती अंदाज में कहती हैं कि उन्हें उनके इलाके के लड़के “जिला के पारो” कहते हैं,

‘जिला के पारो’ गाने का म्यूजिक और वीडियो दोनों ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे. रोमांस और देसी ठुमकों का यह मिक्स फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. यही वजह है कि यूजर्स इसपर रेड हार्ट और फायर इमोजी से प्यार बरसा रहे हैं.

‘जिला के पारो’ गाने की टीम

  • गायक: अनिकेत अनुपम, शिल्पी राज
  • संगीत: अशोक राव
  • गीत:धर्मेन्द्र यादव
  • विशेषता: अनिकेत अनुपम, सोना सिंह
  • वीडियो निर्देशक और कोरियोग्राफर: अनुज मौर्य
  • डीओपी:संतोष यादव, नवीन वर्मा
  • कैमरा: सरोज सोनकर, विवेक यादव
  • संपादक:श्रवण कुमार
  • DI: रोहित
  • मेकअप/हेयर: सागर गुप्ता, प्रिया
  • डांस ग्रुप:सोनू, खुशबू
  • प्रोडक्शन: राजवीर सिंह
  • संगीत लेबल: टी-सीरीज

कुल मिलाकर, “जिला के पारो” म्यूजिक, स्टाइल और रोमांस का परफेक्ट पैकेज है, जो भोजपुरी गानों के फैंस को खूब पसंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: नए गाने ‘3 थान’ से खेसारी लाल यादव की दमदार वापसी, ऑल वाइट लुक में 3 ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ दिखा जबरदस्त स्वैग

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel