15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharda Sinha Chhath Geet List: छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा के इन सदाबहार गीतों को सुनना न भूलें, हर गाने में मिलेगा भक्ति और इमोशन का संगम

Sharda Sinha Chhath Geet List: छठ पूजा का महापर्व शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा लगता है. बिहार की कोकिला कही जाने वाली दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा ने छठ मईया की भक्ति को अपनी आवाज से अमर बना दिया है. इसी बीच आइए उनके सुपरहिट छठ गीतों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Sharda Sinha Chhath Geet List: छठ महापर्व आते ही दिलों में भक्ति और खुशी की लहर दौड़ जाती है. गली-मोहल्लों में सूप-दउरा के साथ बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा की आवाज सबसे पहले गूंजती है. उनकी मधुर आवाज और भावनाओं से भरे गीतों के बिना छठ पूजा अधूरी लगती है. भले ही अब वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी गायकी आज भी हर घाट, हर आंगन और हर दिल में बसी हुई है. इसी बीच आज हम शारदा सिन्हा के गीतों की लिस्ट लाए है, जिसे उन्होंने छठी मईया की भक्ति को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया है. हर एक बोल और धुन इस पर्व को बहुत खास और खूबसूरत बना देती है. 

हे छठी मैया 

छठ गीतों की बात हो और “हे छठी मैया” का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस गाने में शारदा सिन्हा की आवाज में ऐसी भक्ति झलकती है कि सुनते ही मन श्रद्धा से भर जाता है. आज भी घाटों पर व्रती जब अर्घ्य देते हैं, तो बैकग्राउंड में यही गीत गूंजता है.

पहिले पहिल छठी मईया

ये गाना शारदा सिन्हा की पहचान बन चुका है. “पहिले पहिल छठी मईया” सुनते ही एक अपनापन महसूस होता है. गाने के बोल ऐसे हैं जो हर व्रती के मन की बात कह देते हैं. इसे रिलीज हुए कई साल हो गए, लेकिन इसका जादू आज भी कम नहीं हुआ है. हर साल ये गाना ट्रेंड करता है और छठ पूजा की लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है.

उठउ सुरुज भइले बिहान

“उठउ सूरज भइले बिहान” गीत शारदा सिन्हा के सबसे भावनात्मक गीतों में से एक है. इसकी खास बात यह है कि इसे उन्होंने खुद कंपोज भी किया था. इस गीत में छठ पर्व की भोर की पवित्रता, घाटों की रौनक और श्रद्धा की अनुभूति बखूबी झलकती है. इसे सुनते ही मन में शांति और सुकून उतर आता है.

तोहे बड़का भइया हो

यह गीत छठ महापर्व का एक अनोखा रत्न है. “तोहे बड़का भइया हो” में गांव की संस्कृति, रिश्तों की मिठास और लोकभाषा की सहजता झलकती है. इसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे अपने ही घर की बात चल रही हो. इस गाने को शारदा सिन्हा पर ही फिल्माया गया था और इसे सुनते ही छठ पूजा का पूरा माहौल जीवंत हो उठता है.

छठी मईया अइतन आज

पुराने दौर का ये गीत आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना रिलीज़ के वक्त था. “छठी मईया अइतन आज” सुनते ही हर दिल में श्रद्धा की लहर उठ जाती है. इस गाने में छठ मईया के स्वागत और उनके प्रति आस्था को बड़े ही सुंदर शब्दों में पिरोया गया है. दो दशक बीत जाने के बाद भी इस गीत का जादू बरकरार है.

ये भी पढ़ें: Chhath 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पर बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए इस गीत को किया शेयर, आपने सुना क्या?

ये भी पढ़ें: Trending Chhath Songs on Youtube: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, छठ पूजा में यूट्यूब पर बवाल मचा रहे ये गीत, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel