Bhojpuri Chhath Geet: लोक आस्था का महापर्व छठ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा का पावन महीना शुरू होने के बाद से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में लगातार नए छठ गीत रिलीज हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही माही श्रीवास्तव ने अपना नया छठ गीत ‘उगी ए सूरज देव’ यूट्यूब पर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके बाद अब फिर से माही श्रीवास्तव ने अपना नया छठ गीत ‘पनिया में कांपतारी कनिया’ रिलीज कर दिया है. यह गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
गाने की खासियत क्या है?
इस गीत में माही श्रीवास्तव सोलह श्रृंगार करके महिलाओं के साथ घाट पर खड़ी होकर छठी मैया की पूजा करती हैं. गीत में माही सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए बेसब्री से तैयार होती हैं और सूप में पूजा की सामग्री लेकर पानी में खड़ी होती हैं. इस सीन ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
गाने की टीम कौन है?
इस गीत को कीर्ति सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गीत के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और संगीत छोटू रावत ने दिया है.
गाने को अब तक कितने व्यूज मिले?
गाने को करीब 5 घंटे पहले रिलीज किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. दिवाली के बाद छठ महापर्व की तैयारियों के बीच यह गीत हर व्रती के मन को छू जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Chhath Geet: ‘उगी ए सूरज देव’ ने बढ़ाई छठ की रौनक, रिलीज हुआ गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का नया गीत
ये भी पढ़ें: Ankush Raja Bhojpuri Song: भक्ति और इमोशन से भरा अंकुश राजा ने रिलीज किया नया छठ गीत ‘छठीया करेला जाईब नईहर’

