Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा हर बार अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. इस बार भी उन्होंने छठ पूजा के मौके पर एक बहुत सुंदर और इमोशन से भरा भक्ति गीत ‘छठीया करेला जाईब नईहर’ रिलीज किया है. जैसे-जैसे छठ पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह और भक्ति का माहौल दिखाई दे रहा है. इसी बीच अंकुश राजा का यह नया गाना सोशल मीडिया पर छा गया है.
गाने की खासियत क्या है?
गाने में अंकुश राजा की पत्नी उनसे रुठ कर कहती हैं कि छठीया करेला जाईब नईहर, इसका मतलब है कि वह छठ के लिए अपने मायके जाना चाहती है. इसके बाद पूरा माहौल भावनाओं और भक्ति में डूब जाता है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे छठ पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि परिवार, प्यार और आस्था का अनोखा संगम है. इस गाने में घाट की सजावट, डूबते सूरज को अर्घ्य देते व्रती महिलाएं और घर में छठ की तैयारियों की झलक दिखाई गई है.
गाने की टीम कौन है?
इस गाने को अंकुश राजा और सृष्टि भारती ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं और संगीत विक्की वोक्स ने तैयार किया है.
फैंस ने किसा रिएक्शन दिया?
गाना रिलीज होते ही अंकुश राजा ने इसका एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, गाना ‘छठीया करेला जाईब नईहर’ रिलीज हो गया है. जिसके बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की. किसी ने लिखा, दिल छू गया गाना. तो वहीं दूसरे ने कहा, छठ पूजा का असली एहसास दिला दिया.

