Ankush Raja Chhath Geet: दिवाली खत्म होते ही पूरे उत्तर भारत में छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस साल छठ का त्योहार 25 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी, जिसे लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया छठ गीत ‘ओरी तर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना रिलीज होने के कुछ ही दिनों में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो गया है.
गाने की कहानी क्या है?
‘ओरी तर’ गाने में छठ महापर्व की पवित्रता और भावनाओं को दिखाया गया है. इसे अंकुश राजा और नंदिनी सिंह ने मिलकर अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत गोविंद ओझा ने दिया है. वीडियो में अंकुश राजा और नंदिनी, हाथ में वाद्य यंत्र लिए छठी मैया की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे है. गाने के वीडियो में डूबते सूरज को अर्घ्य देने, घाटों पर सजधज कर खड़ी महिलाएं और परिवार का साथ में इस पर्व को मानने का सीन दिखाया गया है. इन दृश्यों को देखकर हर उस व्यक्ति का दिल पिघल जाएगा, जिसने छठ का माहौल महसूस किया हो.
फैंस के रिएक्शंस
रिलीज के कुछ ही दिनों में इस गाने को 8.2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग इस गाने को अपने रील्स और स्टोरीज में इस्तेमाल कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अंकुश राजा की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “जय छठी मइया, ऐसा भक्ति भाव वाला गाना बहुत दिन बाद सुना.” वहीं दूसरे ने कहा, “भइया, आपकी आवाज सुनकर मन को सुकून मिल गया, ऐसे और गाने लाते रहिए.” कई लोगों ने लिखा कि इस बार के छठ पूजा पर ‘ओरी तर’ जरूर बजना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: 142 मिलियन व्यूज पार, खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ ने फिर से इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा

