Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खुशी कक्कड़ का नया भोजपुरी गाना ‘देवरा खलशिया’ रिलीज हो चुका है. यह गाना Krish Entertainment यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा में आ गया है. खास बात यह है कि यह खुशी कक्कड़ का पहला धोबी गीत है, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए गाने की खास बातें और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
नीलम सरोज की अदाओं ने बढ़ाया गाने का मजा
गाने के वीडियो में नीलम सरोज नजर आ रही हैं, जिनके एक्सप्रेशन्स और अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. वीडियो की कहानी में नीलम अपने पति से शिकायत करती हैं कि उनका देवर उन्हें लगातार परेशान करता रहता है.
दूर शहर में मौजूद पति के किरदार में ओंकार प्रिंस नजर नहीं आते, लेकिन उनकी आवाज में समझाने वाला अंदाज कहानी को और मजेदार बना देता है. वह पत्नी को समझाते हैं कि देवर को पहले ही सिर पर नहीं चढ़ाना चाहिए था और अब वह छोटा है, इसलिए ज्यादा फिक्र न करें. पति-पत्नी के बीच यह बातचीत दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लग रही है.
ओंकार प्रिंस और खुशी कक्कड़ की आवाज ने बढ़ाया असर
गाने को ओंकार प्रिंस और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जुगलबंदी और लोक रंग में डूबा अंदाज गाने को और भी खास बना देता है. म्यूजिक और बोल सीधे देसी माहौल से जुड़ते हैं, जिसकी वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस के रिएक्शन
‘देवरा खलशिया’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुपरहिट सॉन्ग.” दूसरे ने कहा, “वाह भाई ओंकार प्रिंस यादव जी, आपका गाना तो दिल जीत लिया.” वहीं, कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए गाने पर प्यार लुटाया है.
गाने की पूरी टीम
- गायक: ओंकार प्रिंस, खुशी कक्कड़
- गीत: अरविंद निषाद
- संगीत: दिलीप प्रजापति
- वीडियो: आशीष गौतम
- संपादक: अंगद गौतम
- फीचर: नीलम सरोज
- कोरियोग्राफर: उदय सर
- सहयोग: मित्र एवं परिवार
- निर्माता: ओंकार प्रिंस

