Bhojpuri Song Fasal Ba Bhatar Bhojai Se: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया धमाकेदार गाना ‘फसल बा भतार भउजाई से’ रिलीज हो गया है. इस गाने को शायर अंकित अग्रवाल और सविता यादव ने अपनी आवाज दी है, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की कहानी, म्यूजिक और दमदार परफॉर्मेंस इसे खास बना रही है. आइए गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
पति-पत्नी की कहानी ने बढ़ाया ड्रामा
गाने के म्यूजिक वीडियो में काजल केशरी और अंकित अग्रवाल ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि काजल केशरी, सविता यादव की आवाज में, अपनी दोस्त से शिकायत करती हैं कि उनका पति अपनी भाभी के चक्कर में पड़ चुका है और घर की साज-सज्जा का सारा सामान अपने पैसों से उसे देता रहता है.
इस दौरान काजल केशरी का गुस्से वाला अंदाज, शानदार एक्सप्रेशन्स और दमदार डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं, अंकित अग्रवाल की मौजूदगी भी वीडियो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना देती है.
डांस, एक्सप्रेशन और म्यूजिक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
‘फसल बा भतार भउजाई से’ में घरेलू रिश्तों पर आधारित कहानी को मनोरंजक अंदाज में पेश किया गया है. गाने का म्यूजिक और बोल सीधे दर्शकों से जुड़ते हैं, जिससे यह गाना बार-बार देखने और सुनने लायक बन गया है.
फैंस के रिएक्शन
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, “इस सॉन्ग को मैंने बहुत पसंद किया.” दूसरे ने कमेंट किया, “हिट है बॉस.” वहीं, कई फैंस ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए गाने पर प्यार लुटाया है.
गाने की पूरी टीम
- गायक: शायर अंकित अग्रवाल, सविता यादव
- अभिनय: काजल केशरी, अंकित अग्रवाल
- गीत: योगेन्द्र यादव
- संगीत निर्देशक: गौरव रौशन
- वीडियो डायरेक्टर: सतीश राय
- कंपनी/लेबल: वेव म्यूजिक
- डिजिटल मार्केटिंग: लोकधुन

