12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Banaras Me: गोल्डी यादव का ‘बनारस में’ हुआ रिलीज, साड़ी में सजी उजाला यादव और पलक ने बढ़ाया ग्लैमर लेवल

Goldi Yadav New Bhojpuri Song: गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना ‘बनारस में’ रिलीज हो गया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में उजाला यादव और पलक की शानदार केमिस्ट्री, देसी लुक और धमाकेदार डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Banaras Me: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर गायिका गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गाना ‘बनारस में’ अब Goldi Yadav Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गाने में दो-दो खूबसूरत एक्ट्रेस उजाला यादव और पलक की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसे में आइए इस गाने की खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘बनारस में’ गाने की कहानी

गाने की कहानी बेहद दिलचस्प और हल्के-फुल्के अंदाज में पेश की गई है. इसमें एक्ट्रेस पलक, गोल्डी यादव की आवाज में अपनी सहेली उजाला यादव को बताती नजर आती हैं कि वह काशी (बनारस) के एक लड़के के प्यार में पड़ चुकी हैं और अब वहीं बस गई हैं. इस दौरान पलक के एक्सप्रेशन्स काबिल-ए-तारीफ हैं. वहीं उजाला यादव भी पूरे प्यार और उत्सुकता के साथ उनकी बातें सुनती नजर आती हैं.

डांस और लुक्स ने बढ़ाया गाने का क्रेज

गाने में उजाला यादव और पलक दोनों ही पूरी साड़ी में सजी-धजी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों का देसी अंदाज और शानदार ठुमके गाने को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना देते हैं. दोनों की खूबसूरती, दोस्ती और प्यार का तड़का इस गाने को खास बनाता है.

फैंस के रिएक्शन

‘बनारस में’ गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई इसे “सुपरहिट” बता रहा है, तो कोई “शानदार और दिल छू लेने वाला” कह रहा है. कई यूजर्स इसे फुल एंटरटेनमेंट पैक बता रहे हैं.

गाने की पूरी टीम

  • गायक: गोल्डी यादव
  • अभिनय: उजाला यादव, पलक
  • गीत: गौतम राय काला नाग
  • संगीत: आशीष विश्वकर्मा
  • निर्देशक: रतन यादव
  • निर्माता: सुधीर विश्वकर्मा
  • डिजिटल हेड: विक्की यादव
  • लेबल/कंपनी: गोल्डी यादव ऑफिशियल

यह भी पढ़ें- Pawan Singh New Bhojpuri Song Salwarwa Lale Ho Lal: रिलीज होते ही छाया ‘सलवरवा लाले हो लाल’, चांदनी सिंह की लाल सलवार पर टिका पवन सिंह का दिल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel