15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Kajrawa Song: खेसारी का ‘कजरवा’ बना इस सावन का सुपरहिट ट्रैक, अंजलि संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Khesari Lal Yadav Kajrawa Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का सावन स्पेशल गाना 'कजरवा' एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो गया है. अंजलि पांडे के साथ उनकी जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. जानें गाने से जुड़ी खास बातें. Song:

Khesari Lal Yadav Kajrawa Song: सावन का पावन महीना शुरू हुए अब तीसरा हफ्ता होने जा रहा है और चारों ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं. इस धार्मिक माहौल में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बोलबम गानों की धूम है. ऐसे में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बोलबम गाना ‘कजरवा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

यह गाना 10 जुलाई 2025 को यूट्यूब चैनल Faltu Entertainment पर रिलीज किया गया था और महज दो हफ्तों में ही इसने 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाने में खेसारी के साथ अंजलि पांडे की जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.

कजरवा की टीम और सिंगर्स

गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद आवाज दी है, जबकि ढाका धड़कन ने इसके बोल लिखे हैं और विकास यादव ने इसका संगीत तैयार किया है. वीडियो का निर्देशन संदीप राज ने किया है और कोरियोग्राफी अमन गोलू द्वारा की गई है. वहीं, सिनेमेटोग्राफी अमन राजवंशी और बृजेश यादव ने संभाली है और एडिटिंग तुलसी राज ने की है.

सावन का सबसे हिट गाना बना ‘कजरवा’

गाने का थीम पूरी तरह सावन और बोलबम के रंग में रंगा हुआ है. दमदार डांस मूव्स, शिवभक्ति का जज्बा और खेसारी-अंजलि की एनर्जी इस वीडियो को एक खास अनुभव बना देती है. सोशल मीडिया पर इसे “सावन का सबसे हिट गाना” कहा जा रहा है.

खेसारी लाल यादव के अन्य सावन स्पेशल गीत

कजरवा के अलावा इस साल खेसारी लाल यादव ने कई नए सावन स्पेशल गाने रिलीज हुए. इनमें ‘सावने में जा तानी देवघर’, ‘जल ढारे चल’, ‘चूड़ी हरियरकी’ और ‘पूरी दुनिया के बॉस’ जैसे गीत शामिल हैं. साथ ही खेसारी अपनी आने वाली फिल्म ‘डंस’ को लेकर भी चर्चा में हैं.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Piya Driver Ho Song: भक्ति और देसी तड़के का परफेक्ट मेल, खेसारी लाल यादव का ‘पिया ड्राइवर हो’ फिर बना ट्रेंडिंग सॉन्ग

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel