Kalpana Chhath Puja Geet: भोजपुरी लोक संगीत की मशहूर गायिका कल्पना पटवारी ने छठ पर्व से पहले एक बहुत ही भावुक गीत बुधवार को पेश किया है, जिसका टाइटल “माई के अनादर” है. यह गीत सिर्फ भक्ति से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक दिल छू लेने वाला सामाजिक संदेश भी देता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के समय में कई लोग अपनी बूढ़ी मां को वृद्धाश्रम भेज देते हैं. गाने में समाजिक संदेश के साथ-साथ छठ का यह जुड़ाव दर्शकों को इमोशनल कर रहा है. आइए इसकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
छठ गीत में दिखी मां के दर्द की सच्ची कहानी
गीत “माई के अनादर” में एक मां की पीड़ा दिखाई गई है, जिसने अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी सब कुछ दे दिया, लेकिन बुढ़ापे में अकेली रह गई. कल्पना पटवारी ने इस गीत को इतनी भावनात्मक आवाज में गाया है कि सुनते ही आंखें नम हो जाती हैं. गीत के बोल अशोक शिवपुरी ने लिखे हैं और संगीत दीपक ठाकुर व कल्पना पटवारी ने तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘दऊरा उठाई ए बलम’ हुआ रिलीज, मधुर आवाज ने फैंस को झूमने पर किया मजबूर
वीडियो की टीम और कास्ट
इस गीत का निर्देशन पवन पाल ने किया है. वीडियो की शूटिंग एक वृद्धाश्रम में हुई है, जहां मांओं के दर्द और भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. वीडियो में शैलेन्द्र सिंह, शारदा सिंह और कल्पना पटवारी नजर आए हैं.
व्यूज और दर्शकों की प्रतिक्रिया
‘माई के अनादर’ को यूट्यूब चैनल MUSIC BOX Kalpana Pattowary पर जारी किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 7K से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. और कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने सराहा है. लोग इस गीत को ‘सबसे भावनात्मक छठ गीत’ बता रहे हैं और मां के प्रति सम्मान का संदेश फैलाने की अपील कर रहे हैं.

