Chhath Geet Bhojpuri: भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने छठ महापर्व के मौके पर अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने अपना नया छठ गीत ‘दऊरा उठाई ए बलम’ रिलीज किया है, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
यह गीत ‘शिल्पी राज हिट्स’ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और अब सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने के बोल दुर्गेश भट्ट ने लिखे हैं, जबकि संगीत कान्हा सिंह ने दिया है. कान्हा ने इस धुन को पारंपरिक छठ के रंग में ढालते हुए इसमें आधुनिक संगीत का खुशनुमा मेल जोड़ा. आइए डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने के म्यूजिक वीडियो-
गीत का थीम और बोल
गाने में शिल्पी राज एक पारंपरिक छठ की भावना को जीवंत करती हैं. वह अपने पति से प्यारभरे अंदाज में कहती हैं कि उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है और अब वह ‘पियरी’ यानी पीले वस्त्र पहन लें. इसके बाद वह अपने पति से कहती हैं कि अब पूजा के लिए रखे फल-फूल वाले “दऊरा” को उठाएं ताकि छठ पूजा की तैयारी पूरी हो सके.
गीत के बोलों में प्यार, परंपरा और त्यौहार का उल्लास खूबसूरती से झलकता है.शिल्पी राज की मधुर आवाज इसमें एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा करती है, जो हर भोजपुरी घर-आंगन में छठ की खुशबू बिखेर देती है.
कहां सुने ‘दऊरा उठाई ए बलम’ गीत?
‘दऊरा उठाई ए बलम’ न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि Spotify, Gaana, Apple Music और अन्य प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है.
फैंस झूमने पर मजबूर
फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि शिल्पी राज की आवाज बहुत प्यारी है और उन्होंने बेहद खुस्बूरति से इस गीत को गाया है. वहीं, कुछ ने ‘जय छठी मईया’ के जयकारे लगाए.

