Kajal Raghwani Chhath Geet: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपने नए फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘प्रेम विवाह’ का ऐलान किया, जिसमें वह अरविंद अकेला कल्लू के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है. फैंस भी उनकी नई जोड़ी देखने के लिए बहुत उत्सुक है और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसी बीच काजल राघवानी ने छठ से पहले अपना नया गीत ‘छठी माई के पावन परबिया’ रिलीज कर दिया है. यह गीत आज यानी 15 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपलोड किया गया है.
काजल ने किया सोलह श्रृंगार
गाने की शुरुआत उगते सूरज से होती है, जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है. छठ का घाट और मिट्टी का चूल्हा बनाने से लेकर कंधे पर लिए बड़े-बड़े गन्ने लिए लोग घाट की सजावट करने जाते है. नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक के दिखाए गए दृश्य इसे और भी सुंदर और आकर्षित बना रहे है. लाल साड़ी और सोलह श्रृंगार किए काजल राघवानी का लुक भी बहुत पसंद किया जा रहा है. काजल राघवानी का यह गीत 4 घंटे में ही 7 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर कृति सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है.
गाने की टीम
गाने के बोल शुभदयाल सोहरा ने लिखे है और इसका शानदार म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. सुनील बाबा की ओर से डायरेक्ट इस गाने में काजल राघवानी के अभिनय ने चार चांद लगा दिया है. छठ के पावन अवसर पर उनका यह गीत सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है. बता दें, इस साल छठ का पर्व 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है. 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा.
ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Chhath Geet: छठ से पहले फिर गूंज उठा शारदा सिन्हा का सुपरहिट गीत ‘हो दीनानाथ’, देखें वीडियो

