Goldi yadav New Bhojpuri Song Raja Hamar Duniya Hawe: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव का नया भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग ‘राजा हमार दुनिया हवे’ रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के बीच तेजी से पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा जोरों पर है.
गोल्डी यादव की सुरीली आवाज से सजे इस रोमांटिक गाने में माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदाओं और शानदार एक्सप्रेशंस से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. म्यूजिक वीडियो में वह अपने ऑन-स्क्रीन पति की तारीफ करते हुए प्यार भरे लम्हों को बेहद खूबसूरती से पेश करती दिखती हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
‘राजा हमार दुनिया हवे’ में माही श्रीवास्तव के डांस मूव्स देखने लायक
वीडियो में नीले रंग के लहंगे में माही श्रीवास्तव बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी एनर्जी और डांस मूव्स गाने को और भी आकर्षक बना देते हैं. वहीं, गोल्डी यादव की आवाज गाने की जान साबित हो रही है, जिसे फैंस बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं.
यूजर्स ने कैसा दिया रिएक्शन?
रिलीज के बाद से ही ‘राजा हमार दुनिया हवे’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक, फैंस गाने को लेकर लगातार पॉजिटिव कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स ने गोल्डी यादव की शानदार आवाज को गाने की सबसे बड़ी ताकत बताया है. जबकि, माही श्रीवास्तव के नीले लहंगे वाले लुक, उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशंस को फैंस खूब सराह रहे हैं. कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट, फायर और स्माइली इमोजी की भरमार है, जो इस बात का संकेत है कि यह गाना जल्द ही फैंस का नया फेवरेट बनने वाला है.
गाने की टीम
- गायक: गोल्डी यादव
- फीट: माही श्रीवास्तव
- निर्माता: रत्नाकर कुमार
- गीतकार: गौतम राय (काला नाग)
- संगीत: विकी वॉक्स
- निदेशक: गोल्डी जयसवाल
- डीओपी: गौरव राय
- कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
- संपादक: आलोक गुप्ता
- डीआई: रोहित सिंह

