Ganesh Chaturthi Bhojpuri Geet: 27 अगस्त 2025 को पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई गई. पंडालों में बप्पा की मूर्तियों की सजावट हुई और लोगों ने अपने घरों में भी गणपति की स्थापना की. इस मौके पर भक्ति गीत और भजनों की भी खूब गूंज सुनाई दी. भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने गणेश चतुर्थी पर अपना नया भजन “तीन लोक के राजा गणपति” रिलीज किया. इस गाने में वे खुद भी नजर आ रहे हैं. अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना, तो आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
मनोज तिवारी ने गीत के जरिए दिया संदेश
“तीन लोक के राजा गणपति” भजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मनोज तिवारी की आवाज और इस गाने के पीछे का मतलब, दोनों ही गणेश चतुर्थी के मौके पर चार चांद लगा रहा है. दरअसल, इस गीत के जरिए वे बताते हैं कि जो भी सच्चे मन से गणपति की पूजा करता है, भगवान उसकी रक्षा करते हैं और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं. गाने का संदेश है कि इंसान को अपने कर्म के हिसाब से ही फल मिलता है यानी जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही परिणाम मिलेगा.
गाने की डिटेल्स
- सिंगर: मनोज तिवारी
- बोल: समीर मल्लूवाल
- म्यूजिक: जतिदर जीतू
- रिलीज प्लेटफॉर्म: Mridul Bhakti यूट्यूब चैनल
- रिलीज डेट: 27 अगस्त 2025
मनोज तिवारी का पिछला गाना
हाल ही में मनोज तिवारी ने अपने पुराने हिट गाने ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ को नए अंदाज में रिलीज किया था. इस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. वीडियो में मनोज तिवारी स्टेज पर गाते नजर आते हैं, वहीं गरिमा और पारस की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती है.

