11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गीत ‘बहंगी लचकत जाए’ हुआ वायरल, छठ घाट की भक्ति और प्यार का खूबसूरत संगम

Chhath Geet Bhojpuri: भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘बहंगी लचकत जाए’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने में पारंपरिक छठ पूजा की भावना, प्यार और आस्था का सुंदर संगम दिखाया गया है.

Chhath Geet Bhojpuri: 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन यानी संध्या अर्घ्य मनाया जाएगा. इस दिन व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और परिवार के साथ पूरे श्रृंगार में छठ घाट पहुंचते हैं. इस मौके पर भोजपुरी संगीत जगत में भी भक्ति का रंग छा गया है, क्योंकि शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘बहंगी लचकत जाए’ फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए इस गीत के डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने के म्यूजिक वीडियो-

‘बहंगी लचकत जाए’ ने जीता दिल

यह गीत Angle Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज़ हासिल कर चुका है. गीत के बोल संगीत कुमार सोनू ने लिखे हैं, जबकि संगीत कृष्ण मुरारी और सोनू आजाद ने दिया है. वीडियो में निशा नैना और शिवम सिंह नजर आ रहे हैं.

गीत का थीम और भावनाएं

गाने में छठ महापर्व की पारंपरिक झलक देखने को मिलती है. इसमें एक पत्नी अपने पति से प्यारभरे अंदाज में कहती है कि बांस की बहंगी लचकते हुए घाट तक जा रही है. वो अपने पति से ‘पियरी’ यानी पीले वस्त्र पहनने के लिए भी कहती है, जो छठ पूजा की परंपरा और प्रेम दोनों को दर्शाता है. शिल्पी राज की मधुर आवाज इस गीत को और भी भावनात्मक बना देती है, जो हर छठ घाट पर गूंजता हुआ महसूस होता है.

फैंस की प्रतिक्रिया

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे खूब पसंद किया. कई यूजर्स ने लिखा, “शिल्पी राज की आवाज़ बहुत प्यारी है!” वहीं कुछ ने कमेंट सेक्शन में “जय छठी मइया!” के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh Chhath Geet: खेसारी लाल यादव या पवन सिंह? महापर्व छठ पर बड़ा रिकॉर्ड बनाकर कौन बना ‘ब्लॉकबस्टर किंग’

यह भी पढ़ें: Sonu Nigam-Pawan Singh Chhath Geet: पवन सिंह और सोनू निगम के भक्ति सुरों से सजी छठ की तैयारी, वायरल हुआ ‘चलS भउजी हाली हाली’ गीत

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel