11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: सावन में साली संग देवघर जाने को बेकरार प्रदीप पांडे, बोले- देवघर जाईब साली संघे, आपने देखा क्या VIDEO

Bhojpuri: भोजपुरी गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ सावन में नया धमाका बन चूका है. प्रदीप पांडे और शिल्पी राज की आवाज में यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. जानें पूरी डिटेल.

Pradeep Pandey Chintu Devghar Jaib Sali Sanghe Song: सावन के पावन महीने में भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ और कल्लू के बाद अब प्रदीप पांडे “चिंटू” ने भी अपने फैंस को नया सावन स्पेशल गाना दिया है. उनका नया गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है. ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना है, तो आइए डिटेल में इसके बारे में सब बताते हैं.

गाने की थीम और अंदाज

‘देवघर जाईब साली संघे’ एक मस्तीभरा सावन गीत है, जिसमें प्रदीप पांडे अपनी साली के साथ देवघर जाने की बात करते हैं. गाने में हल्का फुल्का रोमांस, सावन की धार्मिक आस्था और कांवड़ यात्रा का मेल है, जो भोजपुरिया दर्शकों को खूब भा रहा है. यह गाना उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सावन में कांवड़ लेकर देवघर जाते हैं.

गायक और कलाकार

  • गायक: प्रदीप पांडे और शिल्पी राज
  • कलाकार: प्रदीप पांडे और चांदनी सिंह
  • गीतकार: सुमित सिंह चंद्रवर्शी
  • संगीत: आर्या शर्मा
  • निर्देशक: तुषार केसरवानी
  • कोरियोग्राफी: राजा बाबू
  • प्रस्तुति: देसी धुन्स एंटरटेनमेंट

सोशल मीडिया पर धूम

प्रदीप पांडे ने इस गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “ॐ हर हर महादेव, आ रहा है धमाकेदार कांवड़ गीत सिर्फ देसीधुन्स यूट्यूब चैनल पर. अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.”

गाने में चांदनी सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है और यूट्यूब पर इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Piya Driver Ho Song: भक्ति और देसी तड़के का परफेक्ट मेल, खेसारी लाल यादव का ‘पिया ड्राइवर हो’ फिर बना ट्रेंडिंग सॉन्ग

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Bam Bam Lagatar Song: खेसारी लाल यादव का ‘बम बम लागतरs’ बना सावन का चार्टबस्टर, यूट्यूब पर मचा बवाल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel