18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: हरतालिका तीज से पहले अक्षरा सिंह के गाने ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ‘भुखनी तीज बलम के खातिर’ में पति के लिए रखा व्रत

Bhojpuri Song: जन्माष्टमी के बाद महिलाओं के बीच हरतालिका तीज को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

Bhojpuri Song: सावन और भाद्रपद के पावन महीने में तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस साल हरतालिका तीज 2025 का व्रत 26 अगस्त, मंगलवार को रखा जाएगा. हालांकि भारत में किसी भी त्योहार की असली रौनक गीत-संगीत के बिना अधूरी लगती है. खासकर तीज जैसे अवसर पर महिलाएं लोकगीत, भक्ति गीत और पारंपरिक गानों के साथ माहौल को खुशनुमा बना देती हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी हर साल तीज के मौके पर कई नए गाने रिलीज किए जाते हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.

अक्षरा सिंह का वायरल गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय स्टार अक्षरा सिंह का गाया हुआ भजन ‘भुखनी तीज बलम के खातिर’ हरतालिका तीज से पहले ही धूम मचा रहा है. यह गाना उनके यूट्यूब चैनल Akshara Singh Official पर रिलीज किया गया था और अब तक यह 5.81 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका हैं. रिलीज के बाद से ही यह गाना महिलाओं और खासकर व्रत रखने वाली सुहागिनों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है. गाने की प्रस्तुति और अक्षरा सिंह की आवाज दोनों ही मिलकर इसे खास बना देते हैं.

गाने की खासियत

इस गीत में अक्षरा सिंह पूरी श्रृंगार सज्जा में भगवान शिव की पूजा करती नजर आती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. गाने के बोलों में वही भाव है जो हरतालिका तीज के व्रत का सार है. जैसे माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, वैसे ही यह व्रत भी पति की मंगल कामना से जुड़ा हुआ है. अक्षरा सिंह की भक्ति भाव से भरी आवाज और वीडियो में दिखाया गया पारंपरिक माहौल महिलाओं के दिल को छू रहा है. यही वजह है कि त्योहार से पहले ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की हीरोइन संग ठुमके लगाते दिखे नीलकमल सिंह, आकांक्षा पुरी संग दिखी जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: गणेश चतुर्थी से पहले अंकुश राजा के ‘पधारी हमरा अंगना’ ने जीता फैंस का दिल, भक्तों का बना परफेक्ट ट्रैक

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel