Bhojpuri: अगस्त का महीना इस बार पूरी तरह त्योहारों से सराबोर है. रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री से एक ऐसा भक्ति गीत वायरल हो रहा है, जिसने भक्तों का दिल जीत लिया है. मशहूर भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का भजन ‘पधारी हमरा अंगना’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. गाने में भक्ति और भावनाओं की ऐसी झलक है कि सुनते ही श्रोता भक्ति भाव से भर जाते हैं, जिस कारण इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है.
भक्ति और सादगी का संगम
इस गाने में न तो ज्यादा दिखावा है और न ही भड़कीले सीन, बल्कि सीधी-सी साधारण प्रस्तुति है, जो इसे और भी खास बनाती है. लोकधुन और आधुनिक म्यूजिक के मेल ने इसे और आकर्षक बना दिया है. गाने के बोल को हर उम्र का श्रोता आसानी से समझ और महसूस कर सकता है. अंकुश राजा की मधुर आवाज इसमें गहराई भर देती है. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर दर्शकों के तरफ से इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने के कॉमेंट सेक्शन में किसी ने इसे “दिल छू लेने वाला भजन” बताया, तो किसी ने इसे गणेश उत्सव के लिए “परफेक्ट ट्रैक” कहा.
करियर की शुरुआती झलक
‘पधारी हमरा अंगना’ अंकुश राजा के करियर का पुराना गाना है. यह उनके शुरुआती दौर का भजन है, जिसे उस समय भी काफी पसंद किया गया था. अब, गणेश चतुर्थी से पहले यह एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है और लाखों व्यूज हासिल कर चुका है. अंकुश राजा ने भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री में हर जॉनर में अपनी पहचान बनाई है. चाहे रोमांटिक गाने हों, डांस ट्रैक हों या भक्ति गीत. उनकी आवाज हर बार दर्शकों को लुभा लेती है. वह सिर्फ एंटरटेनमेंट गानों तक सीमित नहीं, बल्कि भक्तिमय संगीत में भी उतने ही मजबूत और लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी के बाद गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, ‘जय हो गणेश’ बना भक्तों की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: गणपति बप्पा की आराधना में गूंजा खेसारी का ‘जय जय हो गणनायक’, सोशल मीडिया पर हुआ हिट, भक्तों ने बरसाया प्यार

