Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों लगातार नए-नए गानों से सराबोर है और हर दिन कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता नजर आता है. इसी कड़ी में अब पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह का नया पार्टी सॉन्ग ‘कमरिया राउंड करेगा’ रिलीज हो चुका है, जो तेजी से दर्शकों की पहली पसंद बन रहा है. इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें नीलकमल सिंह के साथ बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी अकांक्षा पुरी भी नजर आ रही हैं.
अकांक्षा पुरी और खेसारी का कनेक्शन
अकांक्षा पुरी का नाम भोजपुरी सिनेमा में हाल ही में जुड़ा है और उन्हें अक्सर खेसारी लाल यादव की हीरोइन कहा जाता है. इसके अलावा वह भोजपुरी फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में खेसारी लाल के साथ आने वाली है. अभी तक उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी खेसारी के साथ रोमांस किया है. अब नीलकमल सिंह के नए गाने में उनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ‘कमरिया राउंड करेगा’ को सारेगामा हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में इस गाने को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने लगा और यूट्यूब पर व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
गाना रिलीज होते ही छाया
नीलकमल सिंह के फैंस तो हमेशा उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं अकांक्षा पुरी की एंट्री ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. इस गाने को नीलकमल सिंह के साथ मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज़ का मेल गाने को और भी आकर्षक बनाता है. गाने की शूटिंग और इसकी प्रजेंटेशन पूरी तरह से मॉडर्न स्टाइल में की गई है. इसमें नीलकमल और अकांक्षा की कैमिस्ट्री साफ झलकती है. दोनों का रोमांटिक अंदाज और डांस मूव्स गाने को पार्टी वाइब्स से भर देते हैं.
नीलकमल सिंह की लोकप्रियता
नीलकमल सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले ही अपनी एक मजबूत पहचान बना चुके हैं. उनके कई गाने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुके हैं. उनके गाने सिर्फ ट्रेंड ही नहीं करते, बल्कि महीनों तक दर्शकों की प्लेलिस्ट में शामिल रहते हैं. अब उनका नया ट्रैक ‘कमरिया राउंड करेगा’ भी उसी लिस्ट में जुड़ गया है. गाने के कॉमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो फैंस लगातार नीलकमल और अकांक्षा की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे “साल का सबसे बेस्ट पार्टी सॉन्ग” बता रहा है तो कोई इसे “नीलकमल का मास्टरपीस” कह रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: गणेश चतुर्थी से पहले अंकुश राजा के ‘पधारी हमरा अंगना’ ने जीता फैंस का दिल, भक्तों का बना परफेक्ट ट्रैक
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी के बाद गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, ‘जय हो गणेश’ बना भक्तों की पहली पसंद

