Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को उनके जन्मदिन पर बड़ा तोहफा दिया है. आज यानी 30 अगस्त को अक्षरा सिंह अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपना नया गाना ‘पटना की जगुआर’ रिलीज कर दिया है. गाने के आते ही सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस अक्षरा को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ-साथ उनके गाने को भी खूब प्यार दे रहे हैं.
क्या खास है गाने में?
‘पटना की जगुआर’ एक जबरदस्त एक्शन सॉन्ग है. इस गाने में अक्षरा सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. अक्सर अपने गानों में रोमांटिक और ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली अक्षरा इस बार पूरी तरह एक्शन अवतार में दिखाई दी. गाने में वह एक ही बार में कई गुंडों से भिड़ती हुई दिख रही हैं. फैंस उनके इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर तेजी से देखा जा रहा है. कुछ ही घंटों में इसने 58 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
म्यूजिक और टीम
अक्षरा सिंह के फैंस इस गाने को शेयर कर अपनी फेवरेट स्टार को बधाई दे रहे हैं. इस गाने को आशीष वर्मा ने लिखा है और इसका म्यूजिक भी काफी एनर्जेटिक है, जो एक्शन मूड के साथ बिल्कुल फिट बैठता है. बैकग्राउंड बीट्स और पावरफुल लिरिक्स गाने को और भी दमदार बनाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है. वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियोज में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. अक्षरा के जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह गाना उनके और फैंस के लिए खास बन गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’

