Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों लगातार अपने नए गानों और फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘दिले में बाडू’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में कल्लू के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस खुशी तिवारी नजर आ रही हैं. वीडियो में खुशी तिवारी उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं और दोनों के बीच की प्यारी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
दर्शकों ने गाने पर लुटाया प्यार
गाने के वीडियो में पति-पत्नी के बीच का इमोशनल और रोमांटिक रिश्ता बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. ‘दिले में बाडू’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. दोनों की आवाज का मेल गाने को और भी खास बना देता है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे कुछ ही घंटों में लगभग 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
कल्लू और खुशी की जोड़ी ने मचाया धमाल
फैंस कमेंट सेक्शन में गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई इसे दिल छू लेने वाला बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि कल्लू और खुशी की जोड़ी हमेशा हिट रहती है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपनी खास पहचान बना ली है और सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए है. उनका हर नया गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंच जाता है. वहीं, शिल्पी राज भी अपने सुरों से हर बार श्रोताओं का दिल जीत लेती हैं. ऐसे में ‘दिले में बाडू’ का हिट होना तय माना जा रहा है.

