Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बड़े विवाद में है. हाल ही में पवन सिंह और और एक्ट्रेस अंजलि राघव का नया गाना ‘सईयां सेवा करे’ रिलीज हुआ था, जिसके बाद लखनऊ में हुए इसके इवेंट के दौरान पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अंजलि राघव की कमर छूते नजर आए. इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. वहीं, अब अंजलि राघव ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.
वीडियो से मचा बवाल
लखनऊ इवेंट का वीडियो सामने आते ही लोगों ने पवन सिंह पर जमकर निशाना साधा. कई यूजर्स ने अंजलि राघव पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह हंस रही थी, यानी उन्हें बुरा नहीं लगा. हालांकि अब अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी आपबीती सुनाई और बताया कि लोग उन्हें गलत समझ रहे हैं. उनके कहा कि उस वक्त उन्हें लगा कि शायद कपड़े में कोई टैग या धागा फंसा है, इसलिए उन्होंने हंसकर टाल दिया. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं था, तो उन्हें बहुत बुरा लगा और इस विवाद और पवन सिंह के इस हरकत से वह अंदर से टूट गई.
अंजलि का दर्द छलका
अंजलि राघव ने आगे कहा, “दो दिन से मैं परेशान हूं. लोग पूछ रहे हैं कि मैंने वहीं एक्शन क्यों नहीं लिया? थप्पड़ क्यों नहीं मारा? लेकिन क्या पब्लिक में कोई मुझे ऐसे छूकर जाएगा और मुझे अच्छा लगेगा? ऐसा बिल्कुल नहीं है.” उन्होंने बताया कि वह शूट पर गई थी तो सब नॉर्मल था, लेकिन इवेंट में पवन सिंह ने स्टेज पर उनके साथ गलत व्यवहार किया. उन्होंने सोचा था कि बैकस्टेज जाकर पवन सिंह से इस बारे में बात करेंगी, लेकिन वह वहां से चले गए. बाद में अंजलि को सलाह दी गई कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है, इसलिए कुछ भी मत लिखो या बोलो.
छोड़ दिया भोजपुरी इंडस्ट्री
फिर भी अंजलि ने चुप रहने के बजाए, इसके खिलाफ बोलना समझा और इस वीडियो में साफ कहा कि किसी भी लड़की को उसकी इजाजत के बिना छूना गलत है. उन्होंने कहा, “अगर इस तरह की घटना मेरे साथ हरियाणा में होती, तो मुझे इसके लिए जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वहां की पब्लिक इसके लिए खुद जवाब दे देती. लेकिन मैं लखनऊ में थी. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी. मैं अपने परिवार और हरियाणा के साथ बहुत खुश हूं.”

