Ankush Raja Pakadua Biyah Web Series: भोजपुरी सिनेमा के हैंडसम एक्टर और सिंगर अंकुश राजा अपने गानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले 4 दिसंबर 2025 को अंकुश का गाने ‘हमार दुलहनिया’ रिलीज हुआ था. इस गाने पर अब तक 730K व्यूज आ गए और ये बढ़ ही रहा है. सॉन्ग में उनके साथ गौरी सुब्बा कमाल लग रही है. अब उन्होंने अपने वेब सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ को लेकर जानकारी दी है. इसे आप कहां देख सकते हैं इसके बारे में आपको बताते हैं.
‘पकडुआ बियाह’ किस ओटीटी पर देखें?
अंकुश राजा ने अपने वेब सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ को लेकर एक पोस्ट शेयर अपने इंस्टाग्राम पर किया है. इसके साथ उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, सिर्फ एक एपिसोड नहीं, पूरी सीरीज देखो!‘पकडुआ बियाह’ के सारे एपिसोड Chaupal App पर देखें-लगातार, बिना ब्रेक! फैंस उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इसका ही इंतजार कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, भैया मजा आ गया देख कर. एक यूजर ने लिखा, अब भोजपुरी भी वेब सीरीज की दुनिया में उतर रही. एक यूजर ने लिखा, ये हिट होगा.
‘रानी बनालS’ का वीडियो
अंकुश राजा का गाना ‘रानी बनालS’ भी कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुआ था. सॉन्ग में अंकुश और जान्हवी मिश्रा ने काम किया था और इसे शिल्पी राज- अंकुश ने गाया था. गाना भागीरथ पाठक ने लिखा है और इसका म्यूजिक विराज जी ने दिया है. गाने में दोनों की रोमांटिक जोड़ी फैंस को सुपरहिट लगी. अगर आपने ये गाना नहीं सुना तो आप यहां देख सकते हैं.
अंकुश राजा सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
अंकुश राजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोएर्स है. उन्होंने अब तक 2000 से ज्यादा पोस्ट किए है और वह 189 लोगों को फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘दुल्हा बनाईब’ रिलीज, दुल्हा बनने को बेताब दिखे सिंगर, वीडियो है जबरदस्त

