10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshara Singh Chhath Geet: परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अक्षरा सिंह ने छोड़ी फिल्म की शूटिंग, वायरल हुआ ‘छठी मैया’ गीत

Akshara Singh Chhath Geet: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह इन दिनों अपने एक गाने को लेकर चर्चा में है. छठ का त्योहार आते ही उनका एक छठ गीत 'छठी मैया' यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. गाने में वह फिल्म की शूटिंग छोड़ कर परिवार के साथ इस महापर्व को मनाती है.

Akshara Singh Chhath Geet: छठ पूजा की शुरुआत इस साल 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर को खत्म होगी. यह पर्व लोगों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक महापर्व माना जाता है. यह महापर्व केवल बिहार और यूपी तक ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में लोग इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं. छठ के अवसर पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई खूबसूरत गाने भी रिलीज होते हैं. इसी बीच अक्षरा सिंह का एक छठ गीत ‘छठी मैया’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. 

शूटिंग छोड़ छठ मनाने गई अक्षरा

गाने की कहानी में अक्षरा सिंह एक फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं. उनके मैनेजर उन्हें बताते है कि उनकी फिल्म के लिए डेट्स फाइनल हो गई हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी. लेकिन अक्षरा सिंह कहती हैं कि मेरे लिए फिल्म से भी बढ़कर कुछ और है. इस बार छठ पूजा पर अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं. गाने में अक्षरा सिंह पारंपरिक साड़ी और नाक से मांग तक सिंदूर लगाकर बहुत सुंदर दिखती हैं. उन्हें अपने पति के पैर छूते और परिवार के साथ छठ पूजा करते देख, किसी का भी मन अपने घर जाने का और पर्व मनाने का कर देगा.

5.6 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज  

इस गाने को खुशबू जैन ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जो सीधे दिल को छू जाता है. गाने के बोल और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने तैयार किए हैं, जबकि इसे अक्षय अग्रवाल ने डायरेक्ट किया है. यूट्यूब चैनल Kashish Music Bhojpuri पर यह गाना 18 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हुआ था और अब तक इसे 5.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. छठ पूजा का यह गीत सिर्फ भक्ति और पर्व की भावना नहीं जगाता, बल्कि परिवार का प्रेम और संस्कृति की मिठास भी महसूस कराता है.

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani Chhath Geet: छठ पूजा से पहले काजल राघवानी ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ नया गीत ‘छठी माई के पावन परबिया’

ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Chhath Geet: छठ से पहले फिर गूंज उठा शारदा सिन्हा का सुपरहिट गीत ‘हो दीनानाथ’, देखें वीडियो

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel