21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Horror films of 2024 इस साल हॉरर फिल्मों का रहा दबदबा, बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही ये 3 फिल्में

स्त्री 2 की बम्पर कमाई से बॉलीवुड का तगड़ा कमबैक आलरेडी हो चुका हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि 2024 में स्त्री के अलावा दो और भी फिल्मे है जो ब्लाकबस्टर रही, इन तीनों फिल्मों में ये कनेक्शन हैं कि तीनों फिल्मे हॉरर जानर की है.

हॉरर फिल्मों का बढ़ता क्रेज

Best Horror films of 2024: साल 2024 में दर्शकों ने हॉरर जॉनर की फिल्मों को खूब सराहा. यह साबित हो गया है कि हॉरर फिल्मों की पॉपुलैरिटी इनक्रीज हुई है. मार्च से लेकर जून तक, तीन बड़ी हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई और दर्शकों को डर और रोमांच का एक्सपीरियंस दिया.

शैतान की जबरदस्त सफलता

मार्च 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. अजय देवगन, आर. माधवन, जानकी बोडिवाला और ज्योतिका जैसे दमदार सितारों के बावजूद, फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन पर ज्यादा जोर नहीं दिया गया था. इसके बावजूद, यह फिल्म 149.49 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2024 की तीसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

मुंज्या: एक बड़ी सरप्राइज हिट

साल का सबसे बड़ा सरप्राइज जून में ‘मुंज्या’ फिल्म के साथ आया. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अभय वर्मा एक न्यूकमर थे, और शर्वरी ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल निभाया. फिल्म का दूसरा सबसे इंपोर्टेंट किरदार एक CGI से बना मॉन्स्टर था. इस सबके बावजूद, फिल्म ने 107.48 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की और तीन अंकों के क्लब में शामिल हो गई.

Best Horror Films Of 2024
Best horror films of 2024

Also read:मुंज्या ने कैसे कमाए 100 करोड़? जानें कहानी के पीछे की कहानी

Also read:Stree 2 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवंडर, चुटकी में कमा लिए इतने करोड़

स्त्री 2 की धुआंधार शुरुआत

हाल ही में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने अपने पहले दिन में 64.80 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. दूसरे दिन भी फिल्म की सोइल्ड कमाई हुई दो दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी. फिल्म ने अभी तक 285 करोड़ का नंबर पार कर लिया है, और फिल्म की कमाई से लग नहीं रहा कि ये तूफान अभी थमेगा.

तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर धूम

इन तीनों फिल्मों ने 2024 की टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. ‘शैतान’ तीसरे स्थान पर, ‘मुंज्या’ पांचवें स्थान पर. फिल्म स्त्री की कमाई की बात करे तो फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन फिल्मों में गिनी जा रही है.

मैडॉक फिल्म्स का दबदबा

इस साल की इन तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से दो – ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ – मैडॉक फिल्म्स की देन हैं. दिनेश विजन की इस प्रोडक्शन कंपनी ने साबित कर दिया है कि वे हॉरर जॉनर में माहिर हैं और दर्शकों को डर और रोमांच का भरपूर अनुभव देने में सफल रहे हैं, स्त्री 2, शैतान और मुंज्या की सक्सेस ने ये साबित कर दिया हैं ये तीनों फिल्मे साल 2024 की सबसे बड़ी हॉरर फिल्में है

Also read:Stree 2: फिल्म कि रिलीज ने दिलाई 90 के दशक की याद, सिनेमाघरों में फिर से दिखा ‘हाउसफुल’ का बोर्ड

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें