Anupamaa Upcoming Twist: मुश्किल घड़ी में देविका के साथ दिखीं अनुपमा और राही, क्या परिवार में लौटेगी खोई हुई खुशियां?

Anupamaa Upcoming Twist
Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में देविका की आखिरी ख्वाहिशें पूरी करने के सफर पर अनुपमा और राही एक साथ निकलते हैं. कैंसर से जूझ रही देविका के कारण मां-बेटी के रिश्ते में नया मोड़ आने की उम्मीद है. शो टीआरपी में शीर्ष पर बना हुआ है.
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच लगातार सुर्खियों में है. शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं. हाल के एपिसोड्स में अनुपमा और बेटी राही के बीच दूरी साफ नजर आई, लेकिन अब देविका की वजह से दोनों को करीब आते देखा जा रहा है.
डांस कॉम्पिटिशन से बढ़ा था तनाव
कुछ हफ्ते पहले अनुपमा और राही एक-दूसरे के खिलाफ डांस कॉम्पिटिशन में उतरे थे. अनुपमा और उनकी टीम की जीत के बाद राही का गुस्सा और बढ़ गया. वह पहले ही अपनी मां से नाराज थी और हारने के बाद उसका दर्द और गहरा हो गया. इसी बीच अनुपमा की दोस्त देविका की बीमारी ने हालात बदल दिए.
कैंसर से जूझ रही देविका
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को देविका की डायरी मिलती है, जिसमें उनकी अधूरी ख्वाहिशें लिखी हैं. देविका कैंसर से लड़ रही हैं और वह चाहती हैं कि आखिरी समय से पहले उनकी ख्वाहिशें पूरी हों. अनुपमा फैसला करती है कि वह इस लिस्ट को पूरा करेगी.
वेकेशन ट्रिप में जुड़ी राही
अनुपमा देविका और अपनी डांस टीम के साथ वेकेशन पर जाने का प्लान बनाती है. सभी बस में रवाना होते हैं और इसी दौरान राही भी ट्रिप में शामिल हो जाती है. हालांकि, वेकेशन पर साथ होने के बावजूद अनुपमा और राही के बीच दूरी बनी रहती है. राही को अब भी पुरानी बातें याद आती हैं और वह मां से दूरी बना लेती है. आने वाले दशहरा एपिसोड में ये साफ होगा कि क्या यह ट्रिप मां-बेटी के रिश्ते को सुधार पाएगी या नहीं.
टीआरपी में बना नंबर वन
इस हफ्ते जारी हुई टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ 37वें हफ्ते में भी शीर्ष पर बना हुआ है. पिछले पांच सालों से यह शो महिला दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. हालांकि, स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब इसे कड़ी टक्कर दे रहा है और टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की समृद्धि शुक्ला ने किसी को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




