Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर की मौत से जुड़ा राज अनु के सामने आ जाएगा. राही उससे पूछती है कि उसे कैसे यकीन है कि प्रकाश के साथ रहने वाला सोनू ही समर का कातिल है. अनु कहती है कि वह सोनू और उसके परिवार को कभी नहीं भूल सकती. अनु को लगता है कि प्रकाश और सोनू का कोई कनेक्शन है. देविका से वह पूछती है कि क्या सोनू जेल में है. देविका कहती है कि अनुज ने कहा था कि सोनू को उम्रकैद की सजा मिली थी.
सोनू को छिपकर रहने के लिए कहेगा प्रकाश
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को प्रकाश अपने घर नवरात्रि महाप्रसाद के लिए इनवाइट करता है. अनु ना चाहते हुए भी उसके घर जाने के लिए मान जाती है. राही अपनी मां के फैसले से खुश नहीं होती. देविका कहती है कि प्रकाश का सच जानने के लिए उन्हें उसके पास रहना होगा. प्रकाश अपने घर पर अपने लोगों को माही और राही के साथ बदतमीजी करने पर गुस्सा करता है. वह सोनू को छिपकर रहने के लिए कहता है और समय पर बाहर आने के लिए कहता है. दूसरी तरफ अनु, समर से उसे रास्ता दिखाने के लिए कहती है.
आर्यन की होगी वापसी?
प्रार्थना अपनी मां ख्याति से अपने होने वाले बच्चे को लेकर बात करती हैं. प्रार्थना कहती है कि उसका बेबी अभी से पेट में उसे किक करने लगा है. ख्याति बच्चे की धड़कन सुनने के लिए प्रार्थना के पेट पर अपना कान लगाती है. तभी उसे अहसास होता है कि उस बच्चे की धड़कन आर्यन की धड़कन जैसी है. वह कहती है कि इस बच्चे के जरिए आर्यन वापस आ रहा है. ख्याति बहुत भावुक हो जाती है और बताती है कि आर्यन ने उससे कहा था कि वह वापस आएगा. ख्याति को यकीन होता है कि आर्यन वापस आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Anupama Twists: समर की आत्मा के बारे में इस शख्स को बताएगी अनुपमा, प्रकाश से क्या रिश्ता है वनराज के बेटे का

