Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को समर की मौजदूगी का अहसास होगा. सरिता के गांव में आने के बाद से अनु को समर की झलकियां दिखेगी और उसकी आवाज सुनाई देगा. वह परेशान हो जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा उसके साथ. उसे लगेगा कि समर उसे कुछ जरूरी बताना चाहता है. ये बात उसे और ज्यादा बेचैन कर देता है. इसे बारे में अनु अपनी दोस्त देविका को बताती है कि उसे समर की मौजदूगी महसूस हो रही है. अनु उसे अपनी बेचैनी के बारे में भी बताती है.
समर के बारे में देविका को बताएगी अनुपमा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका, अनु को दुख में देखते हुए उसे दिलासा देती है. अनुपमा अपनी बेचैनी और लालसा के बारे में खुलकर बात करती है. अनुपमा अपनी संवेदनाओं को बताते रोने लगती है. वह मानती है कि ऐसा लगता है जैसे समर कुछ सच्चाई बताना चाहता है. उसे लगता है कि समर शायद अपने अतीत के बारे में या अपनी के बारे में बताना चाहता है, जिसे वह समझ नहीं पा रही है. अनु को बार-बार उसकी मौजूदगी का एहसास होता है. अनु जवाब ढूंढ़ने के लिए प्रेरित होती है. इसमें देविका उसकी मदद करने की कोशिश करती है.
प्रकाश का है कोई समर से रिश्ता?
अनुपमा को लगता है कि प्रकाश के साथ समर का कोई संबंध है और उसे शक है कि उसके सवालों के जवाब शायद उसी के पास हैं. हालांकि अनु को कुछ समझ नहीं आता और वह समर, प्रकाश और उनके आसपास की घटनाओं को जोड़ने की कोशिश करती है. वह प्रकाश से मिलने का सोचती है, ताकि उसके सवालों का उसे जवाब मिल सकें. वह समर को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. ये एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में होगी 2 नयी एंट्री, समर की आत्मा आएगी अनु से मिलने, उसकी हत्या से हटेगा पर्दा

