9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : किंजल को लेकर राखी के घर पहुंची अनुपमा, अब इस बात से नाराज हुईं काव्‍या

Anupama spoiler alert Vanraj worried about Anupama Kavya is irked again seeing this big twist in upcoming episode bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आनेवाले हैं. अनुपमा ने परितोष और किंजल की शादी को पूरे दिल से स्वीकार किया. अनुपमा दोनों परिवारों को एकसाथ करने का फैसला करती है. अब, अनुपमा किंजल को सिखाती है कि कैसे घर का काम करना है और बा और बापूजी से आशीर्वाद लेना है.

Anupama Spoiler Alert : स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आनेवाले हैं. अनुपमा ने परितोष और किंजल की शादी को पूरे दिल से स्वीकार किया. अनुपमा दोनों परिवारों को एकसाथ करने का फैसला करती है. अब, अनुपमा किंजल को सिखाती है कि कैसे घर का काम करना है और बा और बापूजी से आशीर्वाद लेना है. बापूजी खुश हैं, लेकिन बा अनुपमा और किंजल के लिए मुश्किलें खड़ी करती है.

आनेवाले एपिसोड में अनुपमा, किंजल को लेकर राखी और प्रमोद का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंच जाती है. किंजल की मां इस शादी को लेकर बेहद गुस्‍से में हैं, क्‍योंकि वह शाह परिवार को पसंद नहीं करती है. पारितोष और किंजल की शादी को उन्‍होंने एक्‍सेप्‍ट नहीं किया है.

प्रमोद, राखी से उनका स्वागत करने के लिए कहता है कि शादी के बाद पहली बार बेटी घर आई है, लेकिन राखी मना कर देती है. वह बहुत गुस्‍से में हैं. दूसरी तरफ, वनराज अनुपमा को लेकर चिंता में है और काव्या के सामने थोड़ा परेशान हो जाता है. वनराज को अनुपमा के लिए चिंतित देखकर काव्या फिर से चिढ़ जाती है.

Also Read: Neha Kakkar Pregnant : प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति संग शेयर की ये खूबसूरत तसवीर

आपने देखा कि, पारितोष और किंजल के गायब होने के बाद राखी पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचती है और आरोप लगाती है कि अनुपमा का बेटा पारितोष उसकी बेटी किंजल को भगा ले गया है. वह खूब तमाशा करती है. वह पुलिस से अनुपमा को गिरफ्तार करने के लिए कहती है. लेकिन इससे पहले कि पुलिस अनुपमा को हथकड़ी पहना पाती, परितोष और किंजल वापस लौटते है और गिरफ्तारी का ड्रामा बंद करने को कहते हैं.

राखी, किंजल को थप्‍पड़ मारने के लिए हाथ उठाती है, लेकिन अनुपमा उसका हाथ पकड़ लेती है और कहती है कि वह अब उसके घर की बहु है. राखी गुस्‍से से वहां से चली जाती है. इसके बाद शाह परिवार दोनों के इस फैसले से नाराज होता है. किंजल कहती है कि वह घर छोड़ कर चली जाएगी, तो पारितोष कहता है कि वह भी उसके साथ चला जाएगा. जिसे सुनकर पूरा परिवार चौंक जाता है. अनुपमा सिचुएशन को संभालती है और दोनों की आरती उतारकर उनका स्‍वागत करती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel