Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही बताती है कि प्रकाश के आदमी ही कल रात आए थे. राही उन आदमियों को पहचान लेती है जिसने रेस्टोरेंट में बदतमीजी की थी. सरिता कहती है कि प्रकाश के आदमी कुछ गलत नहीं कर सकते. अनु कहती है कि राही पर उसे यकीन है कि वह झूठ नहीं बोल रही. सरिता के कान में तातिया कुछ कहती है. उसके बाद सरिता कहती है कि अगर सच में वह प्रकाश के आदमी थे, तो प्रकाश उन्हें सजा देंगे. सरिता ये भी कहती है कि प्रकाश के पास देविका को ठीक करने की दवाई है. देविका उसकी बात नहीं मानती.
देविका से अपने दिल की बात कहेगी अनुपमा?
देविका को अनुपमा बताती है कि उसके आस-पास समर है और वह उसे कुछ बाना चाहता है. देविका कही है कि उसे आखिर में ऐसा क्यों महसूस हो रहा. अनु कहती है कि शायद समर की आत्मा को शांति नहीं मिल रही. अनु उससे कहती है कि उसे लगता है कि प्रकाश से समर का कोई रिश्ता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता का प्रकाश पर आंख बंद करके भरोसा करना परिवार में नयी मुसीबतें लेकर आएगा. अनु, प्रकाश का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी और सरिता उसे बचाने की कोशिश करेगी.
बाबूजी होंगे बेहोश
बाबूजी को सीने में दर्द होता है और वह इसे एसिडिटी समझकर दवा ले लेते हैं. वह अंश और तोशू को फोन करते है, लेकिन तोशू उनका कॉल नहीं उठाता. तभी बाबूजी बेहोश होकर नीचे गिर जाते है. दूसरी तरफ जैसे ही नवरात्रि का उत्सव शुरू होता है, वैसे ही अनु को समर की मौजदूगी का अहसास होता है. पूजा के बीच अनु और प्रकाश के बीच तीखी टकरार होगी. आने वाले एपिसोड में अनु के सामने प्रकाश का सच आएगा, जो समर की मौत से जुड़ा होगा.
यह भी पढ़ें- Anupama Twists: समर की आत्मा के बारे में इस शख्स को बताएगी अनुपमा, प्रकाश से क्या रिश्ता है वनराज के बेटे का

