ePaper

Anupama: हार्ट अटैक आने से पहले बाबूजी इन 2 शख्स को करेंगे कॉल, बा ने लगाया हसमुख की खराब हालत का इस पर इल्जाम

6 Oct, 2025 11:20 am
विज्ञापन
Anupama

अनुपमा, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि सरिता को राही की बातों पर यकीन नहीं होता. वह नहीं मानती कि वह लोग प्रकाश के आदमी थे. हालांकि अनुपमा अपनी बेटी पर भरोसा दिखाती है. तातिया के कुछ कहने के बाद सरिता कहती है कि अगर उन लोगों ने कुछ गलत किया होगा, तो प्रकाश उन्हें सजा देगा.

विज्ञापन

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही बताती है कि प्रकाश के आदमी ही कल रात आए थे. राही उन आदमियों को पहचान लेती है जिसने रेस्टोरेंट में बदतमीजी की थी. सरिता कहती है कि प्रकाश के आदमी कुछ गलत नहीं कर सकते. अनु कहती है कि राही पर उसे यकीन है कि वह झूठ नहीं बोल रही. सरिता के कान में तातिया कुछ कहती है. उसके बाद सरिता कहती है कि अगर सच में वह प्रकाश के आदमी थे, तो प्रकाश उन्हें सजा देंगे. सरिता ये भी कहती है कि प्रकाश के पास देविका को ठीक करने की दवाई है. देविका उसकी बात नहीं मानती.

देविका से अपने दिल की बात कहेगी अनुपमा?

देविका को अनुपमा बताती है कि उसके आस-पास समर है और वह उसे कुछ बाना चाहता है. देविका कही है कि उसे आखिर में ऐसा क्यों महसूस हो रहा. अनु कहती है कि शायद समर की आत्मा को शांति नहीं मिल रही. अनु उससे कहती है कि उसे लगता है कि प्रकाश से समर का कोई रिश्ता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता का प्रकाश पर आंख बंद करके भरोसा करना परिवार में नयी मुसीबतें लेकर आएगा. अनु, प्रकाश का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी और सरिता उसे बचाने की कोशिश करेगी.

बाबूजी होंगे बेहोश

बाबूजी को सीने में दर्द होता है और वह इसे एसिडिटी समझकर दवा ले लेते हैं. वह अंश और तोशू को फोन करते है, लेकिन तोशू उनका कॉल नहीं उठाता. तभी बाबूजी बेहोश होकर नीचे गिर जाते है. दूसरी तरफ जैसे ही नवरात्रि का उत्सव शुरू होता है, वैसे ही अनु को समर की मौजदूगी का अहसास होता है. पूजा के बीच अनु और प्रकाश के बीच तीखी टकरार होगी. आने वाले एपिसोड में अनु के सामने प्रकाश का सच आएगा, जो समर की मौत से जुड़ा होगा.

यह भी पढ़ें- Anupama Twists: समर की आत्मा के बारे में इस शख्स को बताएगी अनुपमा, प्रकाश से क्या रिश्ता है वनराज के बेटे का

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें