15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 8 : ”बिग बॉस हल्‍ला बोल” कड़ी को होस्‍ट करेंगी निर्माता फराह खान

रियेलिटी टीवी शो बिगबॉस की विशेष कड़ी ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ को निर्माता फराह खान होस्‍ट करेंगी. इसके अलावा भी शो में कई और सरप्राइज होंगे जो दर्शकों को हैरान करेंगे. यह विशेष कड़ी 4 जनवरी 2015 से शुरू होगी. साथ ही पांच पुराने चैंपियनों को भी इस कड़ी में शामिल किया जायेगा. वहीं 4 […]

रियेलिटी टीवी शो बिगबॉस की विशेष कड़ी ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ को निर्माता फराह खान होस्‍ट करेंगी. इसके अलावा भी शो में कई और सरप्राइज होंगे जो दर्शकों को हैरान करेंगे. यह विशेष कड़ी 4 जनवरी 2015 से शुरू होगी. साथ ही पांच पुराने चैंपियनों को भी इस कड़ी में शामिल किया जायेगा. वहीं 4 जनवरी से पहले तक सलमान ही इस शो को होस्‍ट करेंगे.

आपको बता दें कि शो में बिग बॉस के पहले पांच प्रतिभागी राहुल महाजन, संभावना सेठ, एजाज खान और महक चहल के अलावा एक और प्रतिभागी वाईल्‍ड कार्ड से घर में इंट्री करेंगी. फराह खान इस कड़ी को होस्‍ट करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फराह का कहना है कि,’ मुझे बिग बॉस देखना बेहद पसंद है. बिग बॉस हल्‍ला बोल एकदम हटके कड़ी होगी. यह दर्शकों को पसंद आयेगी. सलमान ने शो को बेहतरीन तरीके से होस्‍ट किया है मैं भी इस शो से दर्शकों के लिए कई सरप्राइज लेकर आउंगी.’

शो में शामिल होने वाले पांच प्रतिभागी सीजन आठ के प्रतिभागियों को टक्‍कर देंगे. शो का समय रात नौ बजे से ही रहेगा. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि पुराने और नये प्रतिभागियों की टक्‍कर में कौन विजेता होगा? वहीं खबरें यह भी आ रही है इस सीजन में दो विजेताओं को चुना जायेगा. सलमान एक विजेता को चुनेंगे फिर ‘हल्‍ला बोल’ कड़ी से भी एक और विजेता चुना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें