21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! नीता अंबानी के इस बैग में जड़े हैं 240 हीरे, कीमत करोड़ों में

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्‍नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में नीता अंबानी व्‍हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस तसवीर में उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्र‍ियां करीना […]

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्‍नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में नीता अंबानी व्‍हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस तसवीर में उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्र‍ियां करीना कपूर खान और करिश्‍मा कपूर भी दिख रही हैं. नीता अंबानी के लुक के साथ-साथ उनका हैंडबैग ने भी सबका ध्‍यान खींचा है. इस बैग की कीमत जानकर आप दंग रह जायेंगे.

इस तसवीर में नीता अंबानी ने हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग (Hermès Himalaya Birkin bag) कैरी किया है. इसमें 240 हीरे जड़े हैं. इसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर नीता अंबानी के इस बैग की खूब चर्चा हो रही है.

christies.com के मुताबिक, हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग को हैंडबैग कलेक्‍शन में सबसे बेस्‍ट माना जाता है. इसमें 18 कैरेट गोल्ड के हार्डवेयर पर 240 हीरे लगे हैं.

साल 2017 में इसी तरह का सफेद हिमालय क्रोकोडाइल डायमंड स्टाइल बैग क्रिस्टीज की नीलामी में 3,79,261 (2.6 करोड़ रुपये) डॉलर में बिका था. यह दावा किया गया था कि इस नीलामी में यह अब तक का सबसे महंगा बैग है.

Christies.com के अनुसार, हिमालय बिर्किन को नील मगरमच्छ की खाल से तैयार किया जाता है. चर्चित अभिनेता और सिंगर जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया बिर्किन बैग अपनी कीमत और सेलीब्रिटी ऑनर के लिए प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें